
Garhatganj Child line friendship program was organized at the Government Girls Higher Secondary School in the city. In the program organized by Garratganj Sub Center, the students were informed about the evils and evils in the society. At the same time they were also made aware to be vigilant and raise their voice against them.
गैरतगंज. नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चाईल्ड लाइन के दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गैरतगंज सब सेंटर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को समाज में बढ़ रही बुराइयों एवं कुरीतियों के बारे में बताया गया। साथ ही उनसे सतर्क रहने और उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी जागरूक किया गया। नवंबर माह में आयोजित किए जाने वाले चाइल्डलाइन के दोस्ती कार्यक्रम का उद्देश्य बालक, बालिकाओं में जागरूकता लाकर उन्हें सशक्त एवं स्वाभिमानी बनाने का कार्य बाल कल्याण विभाग चाइल्ड लाइन द्वारा किया जा रहा है।
नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को आयोजित दोस्ती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका मिमरोट रहीं।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थाना गैरतगंज की उपनिरीक्षक योगिता उपाध्याय ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज एवं देशहित में काम करने की बात छात्राओं से कही। अध्यक्षता कर रहे बाल कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संदीप दुबे ने सबकी सहभागिता की सराहना की। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. एचबी सेन, परियोजना अधिकारी किरण शर्मा, बीआरसी राकेश सोनी, स्कूल प्राचार्य एसके रजक, विभिन्न स्कूलों से आए प्राचाय, समन्वयक शिखा सक्सेना समेत चाइल्डलाइन के समस्त टीम मेम्बर विद्यालय की समस्त छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहा।
Published on:
29 Nov 2019 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
