21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

पुलिस और सैनिक के घर चोरों का धावा

एक घर से 50 हजार नगद सहित जेवरात चोरी।

Google source verification

रायसेन. शहर में चोर फिरसक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने भारत विहार कॉलोनी में दो घरों को निशाना बनाया। जिसमें एक घर सेना के जवान का तो दूसरा पुलिसकर्मी का है। जो चालक के रूप में पदस्थ है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले कॉलोनी में तीन कुत्तों को जहर देकर मारा, उसके बाद चोरी की बारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले सेना में पदस्थ लखन सिंह के सूने मकान में गेट का कुंदा तोड़ा और अंदर जाकर तलाशी ली, लेकिन उन्हे वहां कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद सामने वाले पुलिसकर्मी सतीश कुमार के मकान के ताले तोडकऱ अंदर घुसे। जहां से अलमारियों को खंगाला और 50 हजार रुपए नगद सहित दो मंगल सूत्र, सोने की चूडयि़ां सहित अन्य गहने चुरा कर ले गए।
कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में तीन कुत्ते थे,जो किसी भी अंजान व्यक्ति के आने पर भोंकते थे, चोरों ने पहले इन कुत्तों को मारा और फिर बारदात को अंजाम दिया। यह भी खास है कि कॉलोनी में मात्र एक जगह सीसीटवी कैमरा लगा है, जिससे पुलिस को कुछ खास मदद नहीं मिली है। कवर्ड के नाम पर चारों ओर से खुली कॉलोनी में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। टीआई मनोज सिंह ने बताया कि चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्ध लोगों को उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शहर की कॉलोनियों में पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं। पुलिस ने कई चोरों को पकड़ा और उनसे चोरी का माल भी बरामद किया है। एक बार फिर चोरियां होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है।
े————–