13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजघाटी में बाघ की दस्तक,दहशत में राहगीर

रायसेन। जिले के बम्हौरी देवनगर वनरेंज के तहत देवनगर-बम्हौरी मार्ग पर राजघाटी के समीप एक बाघ का मूवमेंट पिछले एक पखवाड़े से बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
tiger00

ऐसे में यहां से गुजरने वाले ग्रामीण,राहगीर परेशान हैं। यह टाइगर जब चाहे चहलकदमी करते हुए सड़क किनारे, सड़क पर टहलने निकल आता है।

tiger01

एक जीप चालक के सामने यह टाइगर अचानक सामने आ गया। यह टाइगर गुर्राता हुआ थोड़ी देर बाद जंगल की तरफ भाग गया।टाइगर के मूवमेंट से फिलहाल दहशत का माहौल बना हुआ है।

tiger02

जानकारी के अनुसार इमरान खान एडवोकेट जीप में 5—6 लोगों के साथ सवार होकर पिछले दिनों बम्हौरी जा रहे थे। तभी राजघाटी के मोड़ पर अचानक रात करीब 10 बजे वह टाइगर आ गया।

tiger03

जीप चालक ने साहस दिखाते हुए तेज गति से चलाकर टाइगर के जाते देखते हुए आगे निकल गया। इस संबंध में डीएफओ राजेश खरे का कहना है कि राजघाटी चोकपोस्ट वन नाके के समीप टाइगर आए दिन नजर आता है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। इस टाइगर को जल्द ही जाल में पकड़वाकर वन अमले के जरिए वन विहार भोपाल भेज दिया जाएगा।