25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्या स्कूल के लिए चालीस कंप्यूटरों की लैब खोलेंगे: डॉ. प्रभुराम चौधरी

हर साल एक हजार लोगोंं को कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा

2 min read
Google source verification
To open lab of forty computers for girls school: Dr. Chaudhary

Raisen. State School Education Minister Dr. Prabhuram Chaudhary inaugurated the smart class and collection center hall constructed at a cost of Rs 23 lakh in Government Girls Higher Secondary School Raisen on Sunday afternoon.On this occasion, School Education Minister Dr. Chaudhary said that after excellent school in Raisen, smart class has been started in Government Girls School.

रायसेन. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन में 23 लाख रूपए की लागत से निर्मित स्मार्ट क्लास एवं संकलन केन्द्र हॉल का लोकार्पण रविवार को दोपहर को किया।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि रायसेन में उत्कृष्ट विद्यालय के बाद शासकीय कन्या स्कूल में स्मार्ट क्लास प्रारंभ की गई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गल्र्स स्कूल की छात्राओं के कॅरियर निर्माण के लिए जल्द ही इसमें ४० कम्प्यूटरों की लैब खोली जाएगी। जिसमें हर साल एक हजार लोगोंं को कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। राज्य ओपन स्कूल योजना के तहत प्रदेश में उमंग हेल्पलाइन तथा एमपी स्पायर पोर्टल लॉन्च किया गया है।

इस अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, डॉ. नीरा चौधरी, राज्य ओपन स्कूल के आरपी तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी आलोक खरे, डीपीसी विजय नेमा, राज मीणा, बबलू ठाकुर, सुशील जैन, दातार सिंह मीणा, तेज सिंह ठाकुर, सोनू मीणा संदूक, मुकेश रघु.श्याम अग्रवाल, दीपक दुबे, विकास लोहट, भगवान दास लोहट, अलीम खान पार्ट्स, जगदीश अहिरवार, बबलू जाटव, पार्षद हेमंत नरवरिया, विश्राम सिंह एडवोकेट उदयपुरा भी उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन स्कूल प्राचार्य एमएल राठोरिया ने दिया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए दक्षिण कोरिया की संस्था टैग हाइव के सहयोग से रायसेन जिले के सात स्कूलों तथा भोपाल के पांच स्कूलों में कक्षा साथी परियोजना शुरू की गई है। गल्र्स स्कूल की छात्रा सुमनलता अहिरवार का भी मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। छात्रा सुमनलता ने राज्यपाल भवन भोपाल में आयोजित रंगोली स्पर्धा में अव्वल स्थान हासिल कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया है। इसके बाद शिक्षामंत्री डॉ.चौधरी व उनकी पत्नी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन के सामने नवनिर्मित पार्क का भी लोकार्पण किया गया।

बच्चों के साथ किया रूचिकर मध्याह्न भोजन
रायसेन. गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम बनखड़ी में शासकीय माध्यमिक शाला में आयोजित गणतंत्र दिवस पर्व पर मध्यान्ह भोजन में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि अब जल्द की बनखेड़ी गांव में हायर सेकंडरी स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग भी पूरी की। साथ ही छात्राओं को स्वेच्छानुदान निधि से दो-दो हजार रूपए देने की घोषणा की। वहीं स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं क ो १०-१० हजार रूपए देने की घोषणा भी शिक्षामंत्री ने की। शासकीय माध्यमिक स्कूल बनखेड़ी में स्कूल शिक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया।

साथ ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, डॉ. नीरा चौधरी, एसपी मोनिका शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत अवि प्रसाद, एसडीएम मिशा सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आलोक खरे, डीपीसी विजय नेमा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राज मीणा, बबलू ठाकुर ,अलीम खान पार्ट्स ,असलम खान,दुलारे भाई, दातार सिंह मीणा ,ब्रजेश चतुर्वेदी,दीवान सिंह मीणा, मौजूद थे।
कालूराम विश्वकर्मा,डॉ.मनमोहन चौकसे नरवर,तरन सिंह बघेल,रामदेवी लक्ष्मण सिंह, ने भी छात्र-छात्राओं के साथ रूचिकर मध्यान्ह भोजन किया।