
MP News: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की रहने वाली एक युवती की शादी चंद महीनों बाद ही टूटने की कगार पर है। शादी टूटने की वजह पति का दहेज का लालच है। पति ने दहेज में कार न मिलने के कारण उसे छोड़ दिया है और जब से वो अपने मायके आई है उसे न तो लेने आया है और न ही उसकी कोई खबर ली है। आरोपी पति यूपी के रायबरेली का रहने वाला है और इंदौर में एलएनटी कंपनी में काम करता है। पीड़ित युवती ने अपनी शादी बचाने के लिए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित नवविवाहिता ने एसपी की जनसुनवाई में पहुंचकर बताया है कि उसकी शादी 11 मार्च 2024 को परिजन ने धूमधाम से यूपी के रायबरेली के रहने वाले रत्नेश उर्फ बादल नामदेव के साथ की थी। शादी के बाद वो अपनी ससुराल गई जहां कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में पति व ससुरालवाले दहेज की डिमांड करने लगे। नवविवाहिता के मुताबिक उसका पति रत्नेश उर्फ बादल इंदौर की सतवास एनएनटी कंपनी में नौकरी करता है।
पीड़ित नवविवाहिता का आरोप है कि पति अक्सर दहेज में कार न मिलने की बात कहता है। कार न देने के कारण परिवारवालों को बुरा-भला कहता है जबकि परिवारवालों ने शादी में अपनी हैसियत से बढ़कर पैसे खर्च किए और पूरी घर गृहस्थी का सामान दिया था। नवविवाहिता ने ये भी बताया कि वो 18 मार्च से मायके में रह रही है लेकिन अभी तक न तो पति ने और न ही ससुरालवालों ने उससे बात की है।
Updated on:
19 Jun 2024 08:44 pm
Published on:
19 Jun 2024 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
