बरेली. वो मेरी पत्नी पर बुरी नजर रखता था, छेडख़ानी भी करता था। इसलिए उसे शराब पिलाकर हत्या कर दी। यह बयान आरोपी राजेश केवट ने पुलिस को दिए, जिसने सात मई को काशराम पुत्र इमरत मेहरा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमें उसने काशीराम की हत्या करना स्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि सात मई की रात मछवाई रोड ब्रिज के नीचे 20 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था, जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। शव की शिनाख्त काशीराम मेहरा निवासी ग्राम छींद के रूप में की गई थी।
एसडीओपी राजीव जंगले एवं थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने संदेही राजेश केवट पुत्र लखन केवट निवासी ग्राम छींद को पकडकऱ पूछताछ की। राजेश ने घटना बताया कि काशीराम उसकी पत्नी पर कई दिनों से बुरी नजर रखे हुए था और उसके साथ छेडख़ानी करता था। घटना वाले दिन भी वह घर के बाहर खड़े होकर पत्नी को इशारे कर रहा था। जिसे राजेश ने देखा और तभी सबक सिखाने की ठानी। इसके लिए शराब के 6 क्वाटर खरीदे और 4 क्वाटर मढिय़ा के पास काशीराम को पिलाए और खुद ने थोड़ी शराब पी। 2 क्वाटर पेंट की जेब में रखकर घर से अपने जीजा की मोटर साइकिल उठाकर पीछे हल्कोरा को बैठाकर पराठे खिलाने का कहकर खरगोन ले गया। मछवाई ब्रिज के नीचे पहुंचकर काशीराम को 2 क्वाटर और पिलाये, फिर उसे समझाया, इसी बात पर झगड़ा हो गया, जिसमें धक्का देकर काशीराम को सडक़ पर गिरा दिया और सीमेंट के पत्थर से सिर पर 3-4 बार मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, मृतक का मोबाइल और खून लगे कपड़े जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया।
—————