16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरुषों की तुलना में महिलाओं के होते हैं ज्यादा ऑपरेशन,जानें क्यों?

राष्ट्रीय परिवार नियोजन योजना... सोमवार को जिला अस्पताल में लगा शिविर...

2 min read
Google source verification
woman.jpg

रायसेन@राजेश यादव की रिपोर्ट...

जनसंख्या पर नियंत्रण के उद्देश्य से राष्ट्रीय परिवार नियोजन योजना के तहत महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन शुरू हो चुके हैं। विभागीय जानकारी के मुताबिक पिछले एक पखवाड़े के अंदर अभी तक बीस महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन हो चुके हैं। साथ ही उन हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है।

सोमवार को जिला अस्पताल में आयोजित नसबंदी शिविर में 12 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन के पंजीयन कराने के बाद उनक ी विभिन्न जांचों के बाद महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गुप्ता की टीम ने नसबंदी ऑपरेशन किए।

वहीं सांची अस्पताल में अठारह महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन हुए। सीएमएचओ डॉ.एके शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. बीबी गुप्ता ने बताया सांची ब्लॉक का शिविर जिला अस्पताल में रखा गया।

शाम के बाद सोमवार को 10 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन हुए, जबकि पिछले सोमवार को भी 10 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन कराए गए थे। सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े के अंदर 20 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन जिला अस्पताल के कैंप में कराए जा चुके हैं।

बताया जाता रहा है कि महिलाएं नसबंदी ऑपरेशन करवा लेती हैं, लेकिन पुरुष नसबंदी कराने में आज भी संकोच करते हैं। शिविर में सोमवार को 12 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन कराए गए।

डॉक्टरों की मानें तो महिलाओं की तुलना में पुरुषों की नसबंदी का ऑपरेशन ज्यादा आसान होता है, लेकिन नसबंदी के ऑपरेशन को नपुंसकता से जोड़ने और जागरुकता की कमी आदि के चलते नसबंदी के महिलाओं व पुरुषों के बीच होने वाले ऑपरेशनों में यह भारी अंतर देखने को मिलता है।

वहीं पिछले सोमवार को भी 12 और सांची में 18 महिलाओंं के नसबंदी ऑपरेशन कराए गए। अभी तक एक पखवाड़े में 30 महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन हो चुके हैं।

शिविर में अनियमितता...
जिला अस्पताल में आयोजित महिला नसबंदी शिविर में महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को विभाग ने टेबल कुर्सियां उपलब्ध कराना तक मुनासिब नहीं समझा गया।

इस कारण मजबूरी में महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को मां वैष्णोंरानी देवी धाम की पत्थर सीमेंट की कुर्सी का सहारा लेना पड़ा।

इधर, विश्व दिव्यांग दिवस 03 दिसम्बर को:
वहीं दूसरी ओर रायसेन में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर तीन दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में सुबह 11:30 बजे दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

इसमें दिव्यांगजनों के लिए कुर्सी दौड़, 100 मीटर दौड़, बर्तन में बॉल डालना, रस्साकशी, रंगोली, चित्रकला, एकल नृत्य, सामूहिक संगीत गायन, वादन सहित अन्य प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा जिला चिकित्सालय में यूडीआईडी के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।