रायसेन. नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार को जिले के अध्यापकों ने एकत्र होकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि 2018 में नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति 01 जुलाई 2018 से कर पुरानी सेवा को शून्य कर दिया गया है। नवीन शिक्षक संवर्ग में जो लाभ कर्मी कल्चर समाप्त कर अध्यापक संवर्ग में दिए गए थो, वह भी रोक दिए गए हैं। नए शिक्षक संवर्ग में वेतन का भुगतान पूर्व की सेवा अवधि के अनुसार दिया गया है। मांग है कि अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त शिक्षकों को शिक्षाकमी, संविदा शाला शिक्षक, गुरुजी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए। ताकि 01 जुलाई 2018 से पहले की सेवा अवधि के अनुसार लाभ मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में सूर्य प्रकाश सक्सेना, विनोद खत्री, प्रदीप कुमार, महेश शिल्पी, जमुना पंथी, डॉॅ. महमूद आलम, मनीष नामदेव, गगन खत्री, रामबाबू धाकड़, अजय गुप्ता, संजीव जैन, शिव जाट, दीपक शाक्य, रघुवीर भदोरिया, मानसिंह, आशीष, डिमरी, नरेश सराठे , आशीष वर्मा, प्रीतम गौर, रोशन शिल्पी, अशोक मालवीय, पवन रजक, संजय मालवीय, सुरेंद्र आगरे, सुनील साहू, अजय, निधि शाक्य, अमित साहू, रणधाता सिंह, मनीष वर्मा, कल्याण सिंह, प्रदीप सोनी, कैलाश कुशवाहा, आशीष रावत, महबूब खान आदि शामिल थे। अध्यापकों ने कहा कि कहा है कि 2018 में नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति 01 जुलाई 2018 से कर पुरानी सेवा को शून्य कर दिया गया है। नवीन शिक्षक संवर्ग में जो लाभ कर्मी कल्चर समाप्त कर अध्यापक संवर्ग में दिए गए थो, वह भी रोक दिए गए हैं। नए शिक्षक संवर्ग में वेतन का भुगतान पूर्व की सेवा अवधि के अनुसार दिया गया है।
——————