
दर्दनाक हादसे में बुझ गए घर के चिराग : पानी भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम भाई बहन, पिता देश सीमा पर तैनात
राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ शहर की शिव धाम कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसे ने जहां एक देश सेवा में सरहद पर तैनात सैनिक के घर का चिराग बुझा दिया तो वहीं, इस हादसे से पूरा इलाका ही गमगीन है। यहां एक पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर दो मासूम भाई बहन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, जिस गड्ढे में डूबकर बच्चों की मौत हुई है, उसे दो दिन पहले ही खोदा गया था, लेकिन बारिश के कारण इसमें पानी भर गया था। बच्चे खेलते खेलते गड्ढे के पास आए और हादसे का शिकार हो गए।
बता दें कि, हादसे में जान गवाने वाले दोनों मासूम भाई बहन के पिता मुकेश वर्मा राज आर्मी में पदस्थ है। उनके दोनो बच्चे कॉलोनी में ही खेल रहे थे। बड़ा बेटा अभिजीत 7 साल का था और छोटी बेटी आशी 5 साल घर से लगभग 5 बजे निकले थे। इस दौरान घर के लोग घरेलू कामों में लगे हुए थे, जिस वजह से उनके बाहर निकलने का अंदाजा किसी को नहीं रहा। जब काफी देर बीतने के बाद भी वो घर नहीं लौटे तो घर वालों ने आसपास के घरों में उनकी तलाश शुरु की। करीब 7 बजे घर वालों ने कॉलोनी में ही बन रहे मकान के भीतर बच्चों को तलाशा तो वहां स्थित एक गड्ढे में बच्चों की चप्पलें तैरती नजर आईं।
गड्ढे में तेरती दिखीं चप्पलें तो बेहोश हो गए घर वाले
बताया जा रहा है कि, 2 दिन पहले ही इस प्लॉट में टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। जिसका अंदाजा दोनों बच्चों को भी नहीं होगा शायद इसीलिए वह शाम के समय घूमने निकले और इस गड्ढे में गिर गए। चप्पलों की निशानदेही पर आसपास के लोगों ने जब गड्ढे में उतरकर तलाशा तो दोनों बच्चे उसी से निकले। आनन फानन में परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम जूही गर्ग भी मौके पर पहुंच गईं, उन्होंने परिजन का ढांढस बंधाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
केंद्रीय विद्यालय में थे अध्ययनरत
बताया जाता है कि दोनों ही बच्चे राजगढ़ के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते थे। इन बच्चों के कारण ही परिवार मुंडला गांव से राजगढ़ रहने के लिए आया था। बच्चे पढ़ने में भी काफी अच्छे थे। इस झकझोर देने वाली घटना के बाद से ही इलाके में मातम सा पसरा हुआ है।
भारी बारिश के कारण जल भराव, देखें वीडियो
Published on:
16 Jul 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
