5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुआरियों को पकडऩे राजगढ़ से पहुंची टीम 9 को रंगे हाथों पकड़ा

इकलेरा रोड स्थित एक खेत में चल रहे जुएं की जानकारी किसी मुखबिर ने एसपी को दी..

less than 1 minute read
Google source verification
 बीआर

कार्रवाई के बाद विशेष टीम ने आरोपियों को तलेन पुलिस को सौंपा

तलेन . शहर के आसपास लंबे समय से चल रहे जुंअे के अड्डे पर दबिश डालते हुए पुलिस ने नो जुआरियो को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुरूवार देर शाम इकलेरा रोड स्थित एक खेत में चल रहे जुअं की जानकारी किसी मुखबिर ने एसपी प्रदीप शर्मा को दी थी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने मौके पर दबिश देते हुए वहां जुंआ खेल रहे नो जुआरियों को दबोच लिया।

जुआरियो के पास से तीन बाइक, नो मोबाइल सहित 55400 रूपए भ्ी जब्त किए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में लाखन पिता करण सिंह गेहलोत निवासी सलसलाई, सनावर पिता अजगर खान निवासी शुजालपुर, प्रमोद पिता शिवनारायण खाती निवासी कुरावर, शकील पिता अब्दुल रशीद निवासी शुजालपुर, समीम पिता गुलजार खा निवासी सरस खेड़ी थाना तलेन, आरिफ पिता आबिद खां निवासी शुजालपुर ,कमलेश पिता धन्नालाल कुशवाहा निवासी खरदोन, आरिफ पिता अजीत खान निवासी बोड़ा और दीनदयाल पिता बालमुकंद लोहार निवासी खरदौन को गिरफ्तार कर तलेन पुलिस के सुपुर्द किया गया।

तलेन थाने से मिली जानाकरी अनुसार उन पर 13 जुआं एक्ट सहित 151 में प्रकरण कायम किया गया। उल्लेखनीय है कि नगर में जुआ.सट्टा का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है। जिसकी जानकारी तलेन थाने के पुलिस कमियो को होने के बावजूद वहां कोई कार्रवाई नहीं होना तलेन पुलिस की कार्यप्रणाली को उजागर करती है। गुरूवार रात को हुई इस कार्रवाई में भी तलेन थाने के पुलिस कर्मियों का सहयोग नहीं लिया गया।