
,,
ब्यावरा। शहर के अस्पताल रोड पर तहसील के ठीक सामने एक बिल्डिंग पर चढ़कर एक पटवारी ने जमकर ड्रामा किया। तीन मंजिला बिल्डिंग पर चढ़कर उस पटवारी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। तब उसे सहकर्मियों और स्टॉफ सदस्यों ने बमुश्किल समझाकर नीचे उतारा।
नयापुरा हल्का में पदस्थ पटवारी सुनील शाक्यवार तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। काफी देर तक वहीं रहा और नीचे कूदने की धमकी देता रहा। इसके बाद उन्हें किसी अन्य सहयोगी ने समझाया और कहा कि तुम उतर आओ, एसडीएम साहब ने तुम्हें माफ कर दिया है। तब जाकर जैसे-तैसे समझाकर उसे नीचे उतारा गया। उल्लेखनीय है कि एसडीएम अंशुमन राज (आईएएस) ने उक्त पटवारी को काम में लापरवाही पाए जाने पर निलंबित कर दिया था। साथ ही अपने पद के प्रति लापरवाही बरतने पर विभागीय जांच बैठा दी थी।
एसडीएम एक मामले की जांच करने के लिए पटवारी के हल्का नंबर में गए थे, उस दौरान पटवारी शाक्यवार वहां अनुपस्थित पाए गए थे। इस पर निलंबित करने की कार्रवाई एसडीएम ने कर दी थी। इसके बाद पटवारी ने रेवेन्यू ब्यावरा सोशल मीडिया ग्रुप एक मैसेज कर दिया था कि इसका जवाब दूंगा और ऐसा दूंगा कि कोर्ट के चक्कर लगाते रह जाओगे। एसडीएम भी उस ग्रुप से जुड़े थे, उन्होंने यह देखा तो निर्देश दिए कि विभागीय जांच की जाए। अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसी बात को लेकर वह तीसरे माले पर चढ़ गया और कूदना चाह रहा था। जिसे समझाकर उतारा गया।
एसडीएम ने की थी कार्रवाई
बिल्डिंग पर चढ़ने की जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन उक्त पटवारी को निलंबित कर विभागीय जांच के लिए एसडीएम सर ने लिखा था। जांच का दस्तावेज भी मेरे पास आया था।
-विराट अवस्थी, तहसीलदार, ब्यावरा
Updated on:
13 Apr 2023 03:57 pm
Published on:
13 Apr 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
