6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में फिर शुरू होगी अतिक्रमण मुहिम पहले हटेंगे दोबारा किए गए कब्जे

शहर में करीब 15 दिन तक चली मुहिम के बाद कई ऐसी पुरानी इमारते ओर शहर के मुख्य स्थानों पर खाली पड़ी नजर आने लगी, जो दशकों से अतिक्रमण के कारण पूरी तरह दबी हुई थी। लेकिन शहर के बाहरी हिस्सों के बाद मुख्य बाजारमें अतिक्रमण मुहिम शुरू हो पाती इसके पूर्व ही व्यापारियो के विरोध के कारण इसे रोक दिया गया था।

2 min read
Google source verification
Administration's bulldozer over encroachment

अतिक्रमण को तोड़ता बुलडोजर ,अतिक्रमण को तोड़ता बुलडोजर ,अतिक्रमण को तोड़ता बुलडोजर

राजगढ़. स्वच्छता अभियान 2020 और शहरी क्षेत्र में जमा अतिक्रमण को हटाने को लेकर शासन के निर्देश के बाद नवंबर-दिसंबर माह में शहर के पुराने बसस्टैंड, खिलचीपुर नाके, नए बसस्टैंड सहित विभिन्न क्षेत्रों से खासा अतिक्रमण हटाया गया था।

शहर में करीब पन्द्राह दिन तक चली इस मुहिम के बाद कई ऐसी पुरानी इमारते ओर शहर के मुख्य स्थानों पर खाली पड़ी नजर आने लगी थी। जो दशकों से अतिक्रमण के कारण पूरी तरह दबी हुई थी। लेकिन शहर के बाहरी हिस्सों के बाद मुख्य बाजारमें अतिक्रमण मुहिम शुरू हो पाती इसके पूर्व ही व्यापारियो के विरोध के कारण इसे रोक दिया गया था।

करीब एक माह से बंद पड़ी मुहिम के कारण कई लोगो ने फिर से पुरानी जगह पर अतिक्रमण की शुरूआत कर दी है। ऐसे में बुधवार को विधायक बापू सिंह तंवर ओर एसडीएम श्रृति अग्रवाल की मौजूदगी में हुई नपा और राजस्व कर्मचारियों की बैठक में शहर की व्यवस्थाओं को फिर से सुचारू करने का निर्णय भी लिया गया था।

जिसके बाद नगरपालिका द्वारा शहर में जमा मुनादी करवाई गई जिसमें दुकानदारों ओर अन्य लोगो ने अपने कब्जे खुद हटाने की सूचना दी गई। वहीं नपा के कर्मचारियों द्वारा खिलचीपुर पर नाके पर दोबरा रखी गई कुछ गुमठियों सहित अन्य अतिक्रमण को हटाया गया।

फिर शुरू होगी कार्रवाई
दरअसल लोगो द्वारा खिलचीपुर नाके ओर अन्य स्थानों पर दोबारा किए जा रहे अतिक्रमण की जानकारी प्रशासन तक पहुंची थ्ीा। जिसके बाद एसडीएम के नेत्तृव में नपा ने फिर से अतिक्रमण मुहिम की शुरूआत की है।

जिसके तहत पहले उन स्थानों का अतिक्रमण हटाया जाएगा। जहां पिछले दिनो अतिक्रमण हटाने के बाद अब दोबारा कब्जा होने लगा है। इसके बाद शेष बचे स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। इसके लिए बुधवार से नपा के कर्मचारी सर्वे की शुरूआत करेंगे।

कुछ दिन पूर्व खाली करवाई गई शासकीय भूमि पर कुछ लोगो ने फिर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था। उन्हें हटवाया गया है। शेष स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। शीध्र ही अतिक्रमण मुहिम शुरू की जाएगी।
- श्रृति अग्रवाल, एसडीएम राजगढ़