24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम के गार्ड पर किया हमला

पुलिस के पहुंचने तक भाग चुके थे हमलावार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ram kailash napit

Nov 23, 2016

rajgarh

rajgarh

ब्यावरा.
शहर के बीचोंबीच स्थित मातृछाया कॉम्प्लेक्स के बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तैनात गार्ड पर बुधवार दोपहर तीन-चार लोगों ने हमला कर दिया। इससे गार्ड बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल-100 को फोन किया, इस पर पुलिस ने उन्हें मौके पर पहुंचकर घायल को थाने ले गए। जानकारी के अनुसार एटीएम पर तैनात गार्ड जितेंद्र वर्मा निवासी चमारी के साथ चार-पांच लोगों ने हमला कर मारपीट कर दी।


एक दिन पहले मिली थी धमकी

जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले भी कुछ लोग आए थे, खुद बोल रहे थे कि मैं आर्मी में हूं, तुझे मार डालूंगा। उसने बताया कि कचनारिया निवासी सुरेश दांगी और उसके अन्य साथियों ने मुझ पर हमला किया। हमले से गार्ड बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची डायल-100 ने स्थिति संभाली और मामला शांत करवाया, हालांकि तब तक मारपीट करने वाले भाग चुके थे। पुलिस ने युवक से शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ें

image