जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले भी कुछ लोग आए थे, खुद बोल रहे थे कि मैं आर्मी में हूं, तुझे मार डालूंगा। उसने बताया कि कचनारिया निवासी सुरेश दांगी और उसके अन्य साथियों ने मुझ पर हमला किया। हमले से गार्ड बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची डायल-100 ने स्थिति संभाली और मामला शांत करवाया, हालांकि तब तक मारपीट करने वाले भाग चुके थे। पुलिस ने युवक से शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।