29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP नेता का वीडियो हो गया वायरल, इस विधानसभा क्षेत्र में मचा है घमासान

विवादित बयान वाला वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक को बोल दिया आतंकवादी, भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह को बताया कर्म से आतंकवादी, सिंह बोले- बयान देने वाला इंदौर का गुंडा...>

2 min read
Google source verification
khichipur1.png

जिले की एकमात्र सीट पर घोषित हुए भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी की सभा के दौरान भाजपा के एक नेता ने विवादित बयान दिया। जिसमें मौजूदा कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को उन्होंने आतंकवादी बता दिया। इधर, सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह व्यक्ति इंदौर का गुंडा है, जिस पर केस चल रहे हैं। जनता खुद बताएगी कि मैं आतंकवादी हूं या कुछ अन्य?

माचलपुर के पास भगोरा गांव में सभा के दौरान भाजपा नेता ठाकुर ओम दांगी ने कहा कि खिलचीपुर के विधायक प्रियव्रत सिंह विचारों में उदारवादी है, बातचीत में प्रगतिवादी और व्यवहार में सुधारवादी हैं लेकिन अससोस कर्मों से आतंकवादी की भूमिका का निर्वहन करते हैं। प्रियव्रत सिंह तुम वो शेर हो जो चाबुक उठाओ तो सलाम करते हैं। कांग्रेसियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को डराने की बात करोगे तो हम उसे दो गज जमीन में गाड़ देंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और ट्रोल भी हो रहा है। इस सभा के दौरान मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, प्रत्याशी हजारीलाल दांगी सहित भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः

यहां ताकतवर हैं कई जातियां, जानिए कैसे बैठाते हैं तालमेल
प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलानः पहली से 12वीं तक फ्री में शिक्षा, बच्चों को हर माह मिलेंगे 500-1500 रुपए
सबको चौंकाने वाली है भाजपा की पांचवी लिस्ट, कई नेता कर सकते हैं 'बड़ी बगावत'
mp election 2023 campaign: ये दिग्गज नेता हवा में फूंक देंगे 100 करोड़ से ज्यादा रुपए, बुक हुए चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर

मतपेटियां खुलने के बाद उड़ जाएगी नींद

भाजपा नेता दांगी ने प्रियव्रत को निशाने पर लेते हुए कहा- ट्रांसफर को अपना उद्योग बना लिया, 15 माह की सरकार में प्रियव्रत सिंह के घोटाले आपने देखे होंगे। जो भ्रष्टाचार किए वे आपके सामने हैं। इस दौरान उनकी संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है। भाजपा राष्ट्रवाद और देशभक्ति की बात करती है। उस पार्टी के साथ आप लोगों को रहना है या आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों के साथ, यह आपको तय करना है। उन्होंने कहा कि जिस रोज यहां मतपेटियां खुलेंगी और भाजपा का बहुमत और जनादेश खुलेगा तो हम इस मंच के माध्यम से यहां से कह रहे हैं कि उस वक्त महल के अंदर नींद उड़ जाएगी।

सिंह बोले- मुझे आतंकवादी कहने वाला इंदौर का गुंडा

कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ने इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे आतंकवादी बताने वाला यह इंदौर का गुंडा है। इंदौर में दादागीरी करता है, कई बार वहां अमन-चैन बिगाड़ चुका है। जिसकी वजह से पुलिस कई बार लाठीचार्ज कर चुकी है। यहां आकर यह बोल रहा कि मैं आतंकवादी हूं। लोग बताएं कि मैं आतंकवादी दिख रहा हूं क्या? जमीन में गाडऩे जैसे शब्दों का प्रयोग किया, ये कैसी विचारधारा है।

Story Loader