राजगढ़. जिला चिकित्सालय का बिगड़ा ढर्रा अब सुधरने की उम्मीद जगी है। जब अपने पहले ही निरीक्षण में सीएमएचओ डॉ. अनुसुईया गवली ने न सिर्फ व्यवस्थाओं के सुधार के लिए सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए, बल्कि उन्होंने डॉक्टरों और कर्मचारियों को भी निर्धारित समय और अपनी ड्रेस में अस्पताल आने के लिए कहा। उन्होंने एक-एक कर पूरे वार्डों और विभिन्न कक्षों को देखा और हर जगह कमियों को बताते हुए उन्हें सुधार के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज किसी पर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन इन व्यवस्थाओं को सुधारने का समय जब पूरा हो जाएगा उस समय दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। इन निर्देशों की पूर्ति नहीं हुई तो फिर या तो नौकरी छोड़ देना या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहना। सीएमएचओ द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद अस्पताल में सुधार की आशा जगी है।