
अब तक कई जिंदगियां छीन लिया है ये तालाब
राजगढ़ /खिलचीपुर । माता-पिता मजदूरी को लेकर राजस्थान गए हुए थे। ऐसे में घर के मवेशियों को चराने के लिए आठ साल का दिनेश पिता रतनलाल और पांच साल की रामकन्या पिता जगदीश तंवर निवासी गादियालौहार गए थे। इसी दौरान पास के ही तालाब में वे नहाने के लिए गए थे।
बच्चों ने दी गांव वालों को सूचना
नहाते समय रामकन्या डूबने लगी। जिसे बचाने के प्रयास में दिनेश भी गहराई में चला गया और दोनों डूब गए। घटना की जानकारी पास में ही मौजूद अन्य बच्चों ने गांव के लोगों को बताई। जिसके बाद लोगों ने बच्चों की तलाश शुरू की। जिसमें समय पर बच्चों को नहीं निकाल पाने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।
मामले की जानकारी परिजनों को दी गई। बच्चों की मौत की खबर सुनकर जहां माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया वही इस घंटना के बाद से पूरे गांव के लोग पूरी तरह शोक में है। घंटना की जानकारी लगने के बाद एसडीओपी निशा रेड्डी भी मौके पहुंची। और उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए दोनों बच्चों के शव का पीएम करावाने के लिए भेज दिया।
दो माह में डूबने से आठ बच्चों की मौत
इसी साल कुरावर व सुठालिया में रक्षाबंधन के दिन साइकिल से पिकनिक मनाने गए चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। जबकि राजगढ़ के छायन में भी इसी तरह दो बच्चों की जान जा चुकी है। लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद भी इस तरह की खुदाई पर रोक नहीं लगती और न ही कोई जागरूकता को लेकर स्कूल या आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को समझाइस दी जाती है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ घंटना स्थल का मुआयना किया। जहां बच्चों के शव को लेकर उनका पीएम कराया गया। मर्ग कायम किया गया है। परिजन भी मजदूरी से वापस लौट आए है।
निशा रेड्डी, एसडीओपी खिलचीपुर
Published on:
01 Oct 2018 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
