6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया पूरी अब सिटिजन फीडबैक में शहर को अव्वल बनाना शहरवासियों के हाथ

- स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमों में इस बार हुए कुछ परिवर्तन - चार चरणों में सेवा स्तर प्रगति, ओडीएफ का ग्राफ, स्टार रेटिंग ओर सिटिजन फीडबैक शामिल

2 min read
Google source verification
swachh-bharat.jpg

राजगढ़. पिछले चार साल से देश के विभिन्न शहरो में जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमों में इस बार कुछ परिवर्तन किया गया है। जिसमें इस बार यह सर्वेक्षण चार चरणों या प्रक्रिया के साथ ही चार तिमाही की मार्किंग आधार पर होना है। जिसमें सेवा स्तर प्रगति, ओडीएफ का ग्राफ, स्टार रेटिंग ओर सिटिजन फीडबैक शामिल है।

नपा से मिली जानकारी के अनुसार सेवा स्तर प्रगति की प्रक्रिया जिसमें नपा द्वारा शहर में स्वच्छता के लिए किए प्रयास, सुविधाएं, संसाधन, प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक गतिविधि, डिजीटल जानकारी आदी के संबंध में डक्यूमेंटसर किया गया है। वहीं ओडीएफ शहर का भी नपा को प्रमाण पत्र मिल चुका है।

ये दो प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब स्वच्छता सर्वेक्षण की आखरी तिमाही में होने वाले सिटिजन फीडबेक और स्टार रेटिग की प्रक्रिया 4 फरवरी तक होना है। इसी चरण के आधार पर शहर की फाइनल रेटिंग होना है। ऐसे में इस चरण में शहर को अव्वल दर्ज दिलाने के लिए नपा ने जहां विशेष प्रयास शुुरू किया है वहीं शहरवासियों से भ्ीा इस चरण में सहयोग की अपील की जा रही है।

जनता के बीच पहुंच कर पुछेंगे सवाल
नपा के स्वच्छता सर्वेक्षण प्रभारी उपयंत्री आर के यादव ने बताया कि सिटिजन फीडबेक के लिए बिना सूचना के आने वाले टीम द्वारा शहर के अलग अलग वार्डो में जाकर सात सवाल पूछे जाएगे और शहरवासियों के जवाब के आधार पर शहर को अंक प्रदान किए जाएगें।

खास बात यह है कि सर्वेक्षण के लिए राजगढ़ आने वाली टीम की नपा को कोई जानकरी नहीं होगी, जबकि सर्वे टीम किस वार्ड में जाएगी इसकी जानकारी भी उन्हें सेन्ट्रल टाइम द्वारा सर्वे के कुछ समय पहले ही ऑनलाइन मिलेगी। वहीं स्टार रेटिंग में थ्री स्टार रेटिंग व्यवस्था का दावा करते इुए नपा 3 स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया है।

नपा के इसी आवेदन के आधार सर्वे टीम द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था जैसे ट्रेचिंग ग्राउंड, सुलभ शौचालय, सफाई कर्मचारियों के लिए व्यवस्था, टीम प्लानिंग आदि का निरीक्षण किया जाएगा । ऐसे में इस सर्वे में शहर के बेहतर स्थान मिल सके इसके लिए प्रशासन और नपा द्वारा पिछले तीन माह में शहर में कई विशेष काम तो करवाए ही गए है अब शहरवासियों से सहयोग की अपील की जा रही है।

ये सवाल जिनसें जानंगे शहर के हाल
प्रश्र- क्या आपको पता है की आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भागीदारी कर रहा है। - हां के जवाब पर मिलेंगे 100 अंक
प्रश्र- पिछले छह माह के आधार पर शहर की स्वच्छता को आप २०० में से कितने अंक देना चहेंगे। जवाब के आधार पर मिलेंगे अंक
प्रश्र- शहर की सार्वजनिक और व्यवसायिक क्षेत्र की स्वच्छता को छह माह के आधार पर कितने अंक देंगे। जवाब के आधार पर मिलेंगे अंक
प्रश्र- कचरा संग्रहण के समय आपसे गीला सूखा कचरा अलग अलग देने के लिए कहा जाता है। हां कहने पर मिलेंंग २०० अंक
प्रश्र- शहर की सड़को के डिवाडर पोधो या हरी घास से ढंके है। हां जवाब पर मिलेंगे २०० अंक
प्रश्न- पिछले छह माह के आधार पर सार्वेजनिक शौचालय की स्वच्छता पर कितने अंक देंगे। जवाब के आधार पर मिलेंगे २०० अंक
प्रश्र- आपको ओडीएफ अर्थात खुले में शौच या जीएफसी अर्थात कचरा मुक्त स्टेटस के बारे में जानकारी है। हां के जवाब पर मिलेंगे १०० अंक

डाक्यूमेंटशन और ओडीएफ की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब सिटिजन फीडबेक होगा। जिसमें शहर को बेहतर स्थान दिलाने के लिए शहर वासियों को भी जागरूक होना होगा। नपा द्वारा श्हार को बेहतर स्थान पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।
- राजेन्द्र यादव, उपयंत्री प्रभारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020