
Electricity consumption
MP News: इन दिनों गर्मी चरम पर है। बढ़ते पारे के बीच लोगों की परेशानी बढ़ गई। अत्यधिक गर्मी का लोड बिजली पर भी आया है। बिजली की खपत भी इन दिनों में बढ़ गई है। जिसके चलते अब बिजली कंपनी इसकी भरपाई के रास्ते ढूंढ रही है। दरअसल, अप्रेल के शुरुआती 20 दिनों में ही बढ़ी हुई खपत का पता चला है, जिसमें पिछले साल की तुलना में इस बार खपत बढ़ी है। पिछले साल अप्रेल के 20 दिनों में 15 लाख यूनिट की खपत हुई थी इस बार यह बढ़कर 16 लाख 73 हजार यूनिट हो गई है। यानी एक लाख 73 हजार यूनिट की बढ़त हुई है।
बिजली कंपनी के अधिकारी कारण बताते हैं कि एसी, कूलर, पंखे के साथ ही अन्य उपकरणों का इजाफा होने से लोड बढ़ा है। ग्रामीण और शहरी फीडर में अलग-अलग समय पर की जाने वाली कटौती से बिजली की बचत कर रहे हैं।
बिजली कंपनी के जेई ग्रामीण रवि बड़ोले ने बताया कि राजगढ़ ग्रामीण में 35 फीडर आते हैं, सभी में अलग-अलग दिन तय हैं, औसत तीन घंटे की कटौती प्रतिदिन होती है। जिससे हमें करीब डेढ़ लाख यूनिट की बचत हो जाती है। यानी बिजली कंपनी अपने ढंग से बिजली आपूर्ति करने में लगी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार रविवार को राजगढ़ जिले का तापमान 40.4 डिग्री अधिकतम रेकॉर्ड किया गया और न्यूनमत 23 डिग्री रहा। मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच यह बढ़ रहा है। आगामी दिनों में तापमान में और भी बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है। पूरे अप्रेल माह और मई में तापान 42 डिग्री के भी पार निकलने की संभावना है। बिजली कंपनी ने आशंका जताई है कि बिजली की खपत और बढ़ सकती है। जिसके आपूर्ति के वैकल्पिक समाधान खोजने के हम प्रयास भी कर रहे हैं।
बिजली की खपत अत्यधिक लोड के कारण बढ़ती है। मेंटेनेंस और तय शड्यूल के हिसाब की कटौती के दौरान बचत रेकॉर्ड की जाती है। अत्यधिक हाई वोल्टेज वाले उपकरणों का उपयोग होने से बिजली की खपत भी उसी रतार से बढ़ी है। -सुनील खबरे, एसई, बिजली कंपनी, राजगढ़
Published on:
21 Apr 2025 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
