
राजगढ़। खिलचीपुर नाके के आसपास चली अतिक्रमण मुहिम के दौरान लगी भीड़।
राजगढ़ . स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत शहर में करीब दो माह पूर्व शुरू हुई अतिक्रमण मुहिम शुक्रवार को एक बार फिर तेज हो गई। शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा, एसडीएम संदीप अष्ठाना की मौजूदगी में प्रशासन और नपा टीम की टीम ने खिलचीपुर नाके और खुजनेर रोड के आसपास जमा अस्थाई अतिक्रमण और गुमठियों को हटाया गया जबकि शेष पक्के अतिक्रमण और दुकानो के बाहर लगे टीन शेड को हटाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी गई।
अतिक्रमण हटाने के लिए दोपहर करीब ढाई बजे नपा की टीम जेसीबी लेकर खिलचीपुर नाके पर पहुंची और मोर्य होटल से लेकर अजाक्स थाने तक सड़क पर जमा अवेध कब्जो को हटाया। इसी बीच अजाक्स थाने के पास एक पेड पर मधुमख्खी का छत्ता लगा होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से मुहिम को रोक दिया गया। और शनिवार को सुबह से अतिक्रमण मुहिम शुरू करने की बात की गई। हालांकि अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को रूख देखते हुए खिलचीपुर नाके के आसपास के अधिकांश दुकानदार खुद दुकानों के बाहर लगे टीन शेड हटाने में लग गए थे।
18 चालान बनाकर वसूले 11500 रूपए
खिलचीपुर नाके पर अतिक्रमण हटाने के साथ ही शुक्रवार को शहर में कई दुकानदारो पर चालानी कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर फैले सामान, गंदगी और स्थाई अस्थाई अतिक्रमण को लेकर शहर के मुख्य बाजार ओर खिलचीपुर नाके पर करीब 18 स्थानों पर चालान काटते हुए कुल 11,500 रूपए वसूले गए। इस बीच मुख्य बाजार में एक दुकान पर चालानी कार्रवाइ के दौरन नपा के ही एक कर्मचारी ने अतिक्रमणकारी का सहयोग करने का प्रयास किया। जिससे नाराज होकर डिप्टी कलेक्टर ने इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को दी। जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर सीएमओ कर्मचारी को गिरिराज को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
Published on:
04 Jan 2020 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
