7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैक्सीनेशन में भी ‘पुलिसगिरी’, महिला पुलिसकर्मी ने नर्स को मारे थप्पड़, सस्पेंड

महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए बीएमओ सहित नपा सीएमओ को देना पड़ा धरना...

3 min read
Google source verification
rajgarh_nurse.jpg

,,

राजगढ़. राजगढ़ जिले के लोगों को अधिक से अधिक टीका लगाए जां इसे लेकर प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर स्वास्थ्य विभाग का अमला काम कर रहा है। यही कारण है कि राजगढ़ जिला पूरे प्रदेश में जनसंख्या की तुलना में तेजी से टीकाकरण में आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम को बढ़ाते हुए 1 जुलाई को जिले में वृहद टीकाकरण का आयोजन रखा गया था। जिसमें शहर से लेकर गांव तक मैं कई केंद्र बनाए गए थे। इसी दौरान छापीहेड़ा शहर के वार्ड क्रमांक 15 में बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्र पर एक ऐसी घटना घटी जो खाकी की गुंडागर्दी कही जाए तो गलत नहीं होगी। टीकाकरण के दौरान एक नर्स को महिला पुलिसकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें- सीएम को करना था शुभारंभ, पूर्व मंत्री ने काट दिया फीता, FIR दर्ज

नर्स को महिला पुलिसकर्मी ने मारे थप्पड़
बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी माया राजपूत किसी परिचित को टीका लगवाने के लिए वहां पहुंची थी। इसी दौरान मौजूद नर्स इंदु चंदेलकर बचे हुए 20 टीके का वैरीफिकेशन करवाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को सूची दे रही थी। जिसको लेकर महिला पुलिसकर्मी माया राजपूत को गुस्सा आ गया और बात यहां तक बड़ी कि वह नर्स की कुर्सी पर जाकर बैठ गई, जब इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई तो दोनों में कहासुनी हुई और पुलिसकर्मी ने नर्स इंदु चंदेलकर के बाल पकड़कर उन्हें दो थप्पड़ मार दिए। घटना के बाद टीकाकरण बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- ONLINE FRAUD : ब्लूटूथ की जगह बॉक्स में निकली 15-20 रुपए की बोतल

BMO, नगर पालिका CMO भी धरने पर बैठे
नर्स के साथ महिला पुलिसकर्मी के मारपीट करने के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ ही खुद बीएमओ सुमित सिंघी और नगरपालिका के सीएमओ धरने पर बैठ गए, उनकी मांग थी कि जिस तरह से महिला पुलिसकर्मी ने एक नर्स के साथ व्यवहार किया है, वह निंदनीय है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए निलंबन की कार्रवाई की जाए। धरने पर बैठे डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारियों के साथ ही पीड़ित नर्स इंदु चंदेलकर भी मौजूद थी, लेकिन धरने के दौरान ही घबराहट होने से वह बेहोश हो गईं। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद राजगढ़ रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- 'साहब' के रिटायरमेंट पर पुलिसकर्मियों ने ही 'हवा' में उड़ाया शासन का आदेश, देखें वीडियो


वर्जन-

- मैंने उसको कुछ भी नहीं बोला सिर्फ अपनी कुर्सी से दूर किया। लेकिन वह पुलिसकर्मी इतनी भड़क गई कि मेरे बाल पकडक़र मारना शुरू कर दिया। मैं ड्यूटी पर थी ऐसे में उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी मामला दर्ज होना चाहिए।
इंदु चंदेलकर, नर्स छापीहेड़ा

- भूखे प्यासे इस अभियान को सफल बनाने में हमारे कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की मारपीट होगी तो कैसे काम होगा। आज एक कल दूसरा करेगा। ऐसे में सबक मिलना जरूरी है, एफ आईआर नहीं होने की स्थिति में यह विरोध जारी रहेगा।
डॉ. सुमित सिंघी, बीएमओ, छापीहेड़ा

- महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले में खिलचीपुर एसडीओपी को जांच अधिकारी बनाया है, वह मौके पर जाकर सारी जानकारी ले रहे हैं। उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप शर्मा, एसपी, राजगढ़

देखें वीडियो- चुनावी रंजिश में परिवार के सामने पूर्व सरपंच के सिर में मारी गोली