scriptForms of Ladli Bahna Yojana will be filled by setting up camps | लाड़ली बहना के फार्म भरने घर-घर आएंगे कर्मचारी, गली-मोहल्लों में लगेंगे कैंप | Patrika News

लाड़ली बहना के फार्म भरने घर-घर आएंगे कर्मचारी, गली-मोहल्लों में लगेंगे कैंप

locationराजगढ़Published: Mar 04, 2023 10:53:34 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

परेशान नहीं हों, योजना के तहत भरे जाने वाले फार्म आपके घरों के आसपास ही गली मोहल्लों और वार्ड में कैंप लगाकर भरे जाएंगे। बस आपको दस्तावेज तैयार रखने होंगे, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

लाड़ली बहना के फार्म भरने घर-घर आएंगे कर्मचारी, गली-मोहल्लों में लगेंगे कैंप
लाड़ली बहना के फार्म भरने घर-घर आएंगे कर्मचारी, गली-मोहल्लों में लगेंगे कैंप

राजगढ़. प्रदेश शिवराज सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है, योजना शुरू होने से पहले महिलाओं की लाइन लोक सेवा केंद्रों पर लगने लगी है। वे जरूरी दस्तावेजों को तैयार कराने में जुट गई हैं, लेकिन वे परेशान नहीं हों, योजना के तहत भरे जाने वाले फार्म आपके घरों के आसपास ही गली मोहल्लों और वार्ड में कैंप लगाकर भरे जाएंगे। बस आपको दस्तावेज तैयार रखने होंगे, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.