
Rajgarh news
नरसिंहगढ़। सिविल मेहताब
अस्पताल मे एक्सपाइरी डेट की दवाइयां वितरित करने का एक गंभीर मामला सामने आया हैं।
शनिवार को अस्पताल मे सर्दी, बुखार का चेकअप कराने पहुंचे एक मरीज को एंटी बॉयोटिक
दवा के नाम पर पुरानी एक्सपाइरी डेट की दवाई वितरित कर दी गई। जब संबंधित के परिजन
ने एंटी बॉयोटिक टेबलेट पर गौर किया, तो दवाई के एक्सपाइयरी होने का खुलासा
हुआ।
फि लहाल मरीज के परिजनों ने मामले की शिकायत उच्च स्तर पर करने की बात
कही हैं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से उन्हें एक्सपायरी
डेट की दवाई वितरित कर दी गई हैं। ऎसे में यदि वह मरीज को दवाई खिला देते, तो दवाई
का विपरीत प्रभाव उसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता था।
ये है मामला
शनिवार
सुबह नगर के वरिष्ट व्यवसायी गोविंद अग्रवाल अपने भतीजे अनय अग्रवाल का चेकअप कराने
सिविल मेहताब अस्पताल लेकर गए थे। जहां डॉक्टर ने चेकअप उपरांत मरीज के पर्चे पर
सिफेक्जिम नामक एंटी बॉयोटिक टेबलेट लिखी थी। परिजन अस्पताल से ही उक्त टेबलेट लेकर
मरीज के साथ घर पहुंचे, तो उन्होंने टेबलेट को गौर से देखा। तो पता चला कि टेबलेट
एक्पायर हो चुकी हैं, अब परिजन पूरे मामले की उच्च स्तर पर शिकायत करने की बात कह
रहे है।
मरीजों की जान से खिलवाड़
इस तरह अस्पताल से एक्सपायरी डेट की
दवाईयो का वितरण होना कही न कही अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही को दर्शा रहा
हैं। क्योंकि अस्पताल से वितरित इस दवाई की डेट मई 2015 में पूरी हो चुकी हैं। ऎसे
में अब सवाल यह उठता है कि पिछले एक महीने से अस्पताल प्रबंधन एक्सपायरी डेट की
दवाई का वितरण कर रहा है। लेकिन शनिवार को मामले का खुलासा होने पर अब अस्पताल
प्रबंधन पूरे मामले को दिखवाने की बात कह रहा है। इस संबंध में नागरिकों का कहना है
कि एक्सपायरी डेट की दवाई खाने से मरीजों की जान आफ त में आ सकती है। बावजूद इसके
अस्पताल प्रबंधन धड़ल्ले से एक्सपायरी दवाई मरीजों को वितरित करने में लगा हुआ हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
