19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन भर उमस के बाद शाम को झमाझम से राहत

दिन भर उमस के बाद शाम को झमाझम से राहत

2 min read
Google source verification
rajgarh, rajgarh news, rajgarh patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, barish, mousam, rainy season, enviroment,

दिन भर उमस के बाद शाम को झमाझम से राहत

राजगढ़@प्रकाश विजयवर्गीय की रिपोर्ट...

पिछले करीब दस दिन से बारिश की राह तक रहे शहर वासियों और क्षेत्र के किसानों को शनिवार और रविवार को शाम को हुई बारिश ने कुछ राहत दी है। दरअसल पिछले करीब एक हफ्ते से जिलेभर में जारी बारिश के सिलसिले से राजगढ़ और खिलचीपुर छूटे हुए है। यहां पिछले आठ दिन से जरा भी बारिश नहीं होने से तापमान में तेजी से बढोतरी हो रही थी, जबकि तेज धूप के कारण खेतों में नमी कम होने से सोयाबीन और मक्का की बोवनी को खासा नुकसान हो रहा था। जिससे कारण किसान परेशान है।

बारिश की खेंच से शनिवार को तो अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया था। रविवार को पूरा दिन लोग उमस से परेशान रहे। इस बीच शाम नज़दीक एक बार फिर मौसम ने कर दिया बदली और बादल छने के यकायक गहरा अंधेरा छा गया कुछ देर बाद शाम करी साहे पांच बजे तेज बारिश शुरू हो गया। तेज बारिश के कारण यकायत तापमान में करीब चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जिसका कारण दोपहर में करीब तीन बजे 37.8 डिग्री पर दर्ज किया गया अधिकतम तापमान बारिश के बाद छह बजे बस 32.5 आ गया। तेज हालांकि बारिश का यह दौर केवल आधे घंटे रहा। फिलहाल किसानों को फसलों के लिए तेज बारिश का इंतजार है। ताकि खेतों में अच्छी पैदावार हो सके और किसान का जीवन आगे सुखमय हो सके।

अब तक सर्वाधिक बारिश सारंगपुर में
भू राजस्व से से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से शुरू हुआ बारिश के मौसम में अब तक सुरक्षित बारिश सारंगपुर तहसील में दर्ज की गई है। जबकि सबसे कम बारिश पचोर तहसील में हुई है। सारंगपुर में अब तक 32.9 सेमी और पचोर में 7.5 सेमी बारिश हुई है। वैसे राजगढ़ में 10.0, बटाया में 18.3, नरसिंहगढ़ में 17.4, खिलचपुर में 10.3 और जीरापुर में 21.3 सेमी बारिश अब तक हुआ है।