13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा संवाद कार्यक्रम: अब हर युवा को मिलेगा अपनी बात कहने का मौका

युवा कार्यकर्ताओं ने पीड़ा बयां करते हुए वरिष्ठ नेताओं पर लगाए अनदेखी के आरोप

2 min read
Google source verification
rajgarh, rajgarh patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, rajgarh news, youth parliyaent, yuja samvad karyakarm,

युवा संवाद कार्यक्रम: अब हर युवा को मिलेगा अपनी बात कहने का मौका

राजगढ़/उदनखेड़ी. कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को धाकड़ समाज धर्मशाला में युवा संवाद कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस सचिव जयवर्र्धनसिंह ने शिरकत करते हुए बड़ी संख्या में मौजूदं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करेगा। हमारे युवा कार्यकर्ता पोलिंग पर कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन अभी तक उनको अपनी बात कहने का मौका नहीं मिलता था। अब पार्टी में नई शुरुआत हो चुकी है, अब हर मंच से सिर्फ युवाओं को ही मौका दिया जाएगा।

कार्यकर्ताओं ने रखी अपनी पीड़ा
युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने आए सारंगपुर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने विधानसभा क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं की शिकायत मंच से की। युवाओं ने बताया कि जब भी कोई बड़े पार्टी जनप्रतिनिधि आते है, तो हमें कोई नहीं पूछता। हमारा अस्तित्व भी उस पूरी वक्त पूरी तरह खत्म कर दिया जाता है। हम सिर्फ पार्टी में नाम के युवा कार्यकर्ता रह जाते है। मंच तो दूर की बात कोई हमारी सुनवाई भी नहीं करता। सवालों के जवाब देते हुए जयवर्धन ने कहा कि कही न कही हमारे युवा कार्यकर्ताओ की अनदेखी की जा रही हैं, जिसमें अब आगे सुधार किया जाएगा। ताकि युवाओं को ऐसा न लगे कि उन्हें इग्नोर किया जा रहा है।

दिल्ली और भोपाल के न लगाए चक्कर
कार्यक्रम में जयवर्धसिंह ने नेताओ को नसीहत देते हुए कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कहना चाहता हूं कि किसी भी विधानसभा के दावेदार दिल्ली, भोपाल, राघौगढ़ के चक्कर न लगवाए। प्रदेश कांग्रेस अपने स्तर पर सर्वे कराकर प्रत्याशी का चयन करेगी। इसलिए सभी संघटन मजबूती पर ज्यादा ध्यान दें। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायणसिंह आमलाबे, ब्लॉक अध्यक्ष बद्रीलाल नागर, विधानसभा महासचिव सुनील नागर, जनपद सदस्य शांतिलाल नागर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रोशन खत्री, सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल नागर ने भी मंच से अपनी बात युवाओं के बीच रखी।