राजगढ़ के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखेगी पुलिस
विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में घुसकर गड़बड़ी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को इस बार खासे इंतजाम करने पड़ रहे हैं। असामाजिक तत्वों को रोकने और मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का माहौल देने के लिए अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पिछली बार के मुकाबले अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहेगा।
राजगढ़ जिले की पांच विधानसभाओं में 1378 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 369 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पिछले चुनाव में या तो छोटे-मोटे विवाद हुए हैं या फिर मतदान को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें आई थींं। ऐसे मतदान केंद्रों को संवेदनशील मानते हुए उनमें अतिरिक्त पुलिस लगाने के अलावा अलग से मोबाइल टीमों के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी। ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।
सबसे ज्यादा संवेदनशील राजगढ़
इन मतदान केंद्रों पर भी प्रशासन की खास नजर रहेगी। यहां मतदान ज्यादा तो होता ही है। राजगढ़ विधानसभा में 278 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 91 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। यहां अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही लगातार मोबाइल टीम के साथ मॉनिटरिंग की जाएगी। जबकि लगभग 50त्न ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां सीसीटीवी कैमरा लगाकर वहां के मतदान को लाइव देखा जा सकेगा। कुछ इसी तरह की स्थिति खिलचीपुर विधानसभा में भी देखने को मिलती है। जहां कुछ मतदान केंद्रों पर विवाद के साथ ही भारी मतदान के मामले भी सामने आए थे। ऐसी स्थिति दोबारा से निर्मित ना हो और लोग अपने मत का निडर होकर उपयोग करें। इसको लेकर खिलचीपुर में भी 291 में से 74 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाया गया है।
जिले में 5 वल्नरेबल केंद्र
पांचों विधानसभाओं में कई मतदान केंद्र वल्नरेबल माने गए हंै। यहां चुनाव के दौरान मतदान के समय विवाद ही नहीं होता, बल्कि दबंगई से वोट करने के आरोप भी लगते हैं। इनमें नरसिंहगढ़ का हरलाय, ब्यावरा का नापलिया खेड़ी, राजगढ़ का गेहूंखेड़ी, खिलचीपुर का कचनारिया और सारंगपुर का पडाना मतदान केंद्र शामिल है।
कहां कितने मतदान केंद्र
ब्लॉक मतदान केंद्र संवेदनशील
नरसिंहगढ़ 279 69
ब्यावरा 285 75
राजगढ़ 278 91
खिलचीपुर 291 74
सारंगपुर 245 50
कुल 1378 359