19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे परिवार को बेहोश कर युवती से ज्यादती, 7 साल से कर रहा था ब्लैकमेल

युवती ने सात साल बाद दर्ज कराया मामला, प्रेत का साया बता किया हवन, फिर युवती का यौन शोषण

2 min read
Google source verification
rajgarh11.png

ब्यावरा सिटी थाने में सात साल पुराने एक मामले में बलात्कार और यौन शोषण का मामला पंजीबद्ध किया गया है। यहां की एक युवती ने एक युवक पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। आरोपी ने युवती को नशीली दवाई खिलाकर बलात्कार किया। वहीं, घर के परिजनों को भी खाने में नशीली दवाई खिला दी थी।

पुलिस के अनुसार पूरा वाक्या वर्ष-2016 का है। नशे में बलात्कार के दौरान युवती के आपत्तिजनक फोटो, वीडियो आरोपी ने बना लिए थे, उन्हीं के दम पर ब्लेकमैल कर रहा था। 7 अगस्त 2023 को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई। जिसमें बताया कि पदुम नारायण पांडे ने मेरे साथ शारीरिक शोषण किया। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने बताया कि उक्त आरोपी हमारे एक रिश्तेदार के साथ 22 जनवरी 2016 हमारे घर आया था। जहां उसने कहा था कि गृह शांति और व्यापार में वृद्धि के लिए पूजा-पाठ और यज्ञ करवाएं। दूसरी बार वह 10 मार्च 2016 को ब्यावरा आया और मेरे पिताजी व परिजनों को बताया कि आपके घर पर बुरी आत्मा का साया है, जिससे आपकी गृह शांति और व्यवसाय खत्म हो जाएगा। आप पूजन करवा लो तो सुख-शांति होगी।

पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता और परिजनों ने आरोपी पांडे से पूजा करवाई। शाम को पूजा होने के बाद सभी ने भोजन किया, उसने सबको प्रसाद खिलाया, जिसके बाद सभी गहरी नींद में सो गए। मैं अपने कमरे में सो गईं, जहां पांडे ने मेरे साथ बलात्कार किया और कहा कि आवाज की तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार डालूंगा। उस दौरान पीड़िता भी बेहोश जैसी थी। इसके बाद घर वालों को बहलाकर रायपुर ले गया।

युवती ने आत्महत्या का किया था प्रयास

आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने इंदौर में आत्महत्या का प्रयास भी किया था। जिसका मामला भी उन्होंने इंदौर थाने में दर्ज कराया था। जब युवती की शादी तय हुई तो उक्त तथाकथित पंडित परेशान करने लगा और पिरजनों को भी धमकाने लगा। इन सभी बातों से तंग आकर पीड़िता ने अब ब्यावरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह बार-बार बेईज्जती करता रहा और ब्लेकमैल करता रहा। तंग आकर उसने अब थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है