राजगढ़ विधानसभा सीट का इतिहास रोचक है। पिछले 25 साल के रेकॉर्ड को देखें तो यहां कोई भी विधायक लगातार दोबार विधानसभा तक नहीं पहुंचा है। किसी का टिकट कट गया तो कोई हार गया। अब इस चुनाव में अमर सिंह यादव को भाजपा ने मौका दिया है। वे साल 2013 में कांग्रेस के शिव सिंह को 51 हजार मतों से हराने के बाद 2018 के चुनाव में कांग्रेस के बापूसिंह से लगभग 29 हजार मतों से हार गए थे। उनके सामने एक बार फिर कांग्रेस के बापू सिंह तंवर चुनाव मैदान में हैं।
राजगढ़. राजगढ़ विधानसभा सीट का इतिहास रोचक है। पिछले 25 साल के रेकॉर्ड को देखें तो यहां कोई भी विधायक लगातार दोबार विधानसभा तक नहीं पहुंचा है। किसी का टिकट कट गया तो कोई हार गया। अब इस चुनाव में अमर सिंह यादव को भाजपा ने मौका दिया है। वे साल 2013 में कांग्रेस के शिव सिंह को 51 हजार मतों से हराने के बाद 2018 के चुनाव में कांग्रेस के बापूसिंह से लगभग 29 हजार मतों से हार गए थे। उनके सामने एक बार फिर कांग्रेस के बापू सिंह तंवर चुनाव मैदान में हैं।
यहां मतदाता अपने क्षेत्रीय मुद्दों को ज्यादा गंभीरता से ले रहा है और शिक्षा, रोजगार के अलावा स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाओं के लेकर प्रत्याशी का चयन करने की मंशा जताई है तो बिजली व सिंचाई की सुविधाओं का विस्तार होना भी प्रमुख आवश्यकता है। चुनाव हो और इसकी सुगबुगाहट लोगों में न हो, ऐसा संभव नहीं है।
लाड़ली बहना खुश, युवाओं को रोजगार की दरकार
भारत माता चौक के प्रतीक्षालय में बैठीं संकट मोचन कॉलोनी निवासी गीताबाई ने बताया कि सरकार ने लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है, जो उनके परिवार के लिए सहायक है। जबकि राजगढ़ निवासी गजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने ग्रेजुएशन कर लिया लेकिन किसी तरह का रोजगार नहीं मिल रहा। वह मुश्किल से आजीविका चला रहे हैं या फिर यहां वहां काम की तलाश करते रहते हैं।
कोलूखेड़ी गांव के किशन लाल बताते हैं की समय-समय पर सरकार किसान सम्मन निधि मिलती है, जो आड़े वक्त में काम आ रही है। लेकिन क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उतनी बेहतर नहीं होने के कारण परेशान होना पड़ता है। करेड़ी गांव के निवासी देवी सिंह का कहना है कि उन्होंने बीपीएल कार्ड के लिए कई चक्कर लगाए लेकिन अब तक नहीं बन पाया है। यहां मतदाता अपने मुद्दों और सुविधाओं पर तो खुलकर चर्चा कर रही है लेकिन उनका रुख मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
मुख्य प्रतिद्वंद्वी
अमर सिंह यादव, भाजपा
प्रमुख मुद्दे
— लाडली बहना का लाभ विधानसभा में हजारों महिलाओं को मिल रहा।
— किसानों को जल जीवन मिशन और हर खेत मे पानी दिया जा रहा
— केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार किसानों को दे रही सम्मान निधि।
बापूसिंह तंवर, कांग्रेस
प्रमुख मुद्दे
— हमने मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराया, जिसका लाभ जिले के लोगों को मिलेगा।
— गांव-गांव में सड़कों का निर्माण कराया। सड़कों के लिए लड़ाई की।
— बड़े से बड़ा आदमी और गरीब से गरीब आदमी मेरे लिए एक समान है।