9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, Food Inspector को थमाया नोटिस; वेतनवृद्धि भी रोकी

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा ‘संवाद से समाधान’ कार्यक्रम की पहल शुरू की गई है। जो कि हर मंगलवार को जनसुनवाई से पूर्व आयोजित किया जाता है। जिसमें विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और शिकायतकर्ता आमने-सामने बैठकर शिकायतों का समाधान करते हैं।

जेएसओ और पंचायत सचिव की वेतन वृद्धि रोकी

जनसुनवाई में शिकायतकर्ता हरि सिंह तंवर ग्राम मोतीपुरा ब्‍लॉक राजगढ़ ने बताया कि उनके बच्‍चे लोकेश, रिंकी खुशी का नाम समग्र आईडी में नहीं है। आवेदक का कहना है कि राशन पर्ची में सदस्‍य के नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं। जिससे उन्‍हें राशन नहीं मिल पा रहा है। कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लंबे समय से शिकायत का निराकरण नहीं करने पर जेएसओ श्रीमती स्‍वाती वायकर व पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मोतीपुरा हीरा लाल गुर्जर की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। साथ ही जिला खाद्य अधिकारी अजीत कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

खाद्य अधिकारी को थमाया नोटिस

साथ ही कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामलों ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी को उजागर किया।