राजगढ़

अतिक्रमण पर चली जेसीबी, 50 से ज्यादा मकान, दुकान, होटलें ध्वस्त..

mp news: जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-46 के आसपास अतिक्रमण कर बनाए गए मकान, दुकान और होटलों को प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज किया...।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
फाइल फोटो (सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेशमें एक बार फिर अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा। मामला राजगढ़ जिले के ब्यावरा का है जहां जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-46 पर पगारी बंगला के आसपास प्रशासन ने मलावर जोड़ से बारवां जोड़ तक 10 गांवों में अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकान, होटल व दुकानों पर बुलडोजर चला। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

इस कार्रवाई में तकरीबन 40-50 दुकानें, 5 होटल और 5 पक्के मकान तोड़े गए। इसके साथ ही कई छोटी गुमठियां और अस्थाई अतिक्रमण भी हटाए गए। कुछ लोगों ने नोटिस मिलने के बाद खुद अपनी दुकानें और मकान हटा लिए। जो लोग नहीं माने, उनकी दुकानें जेसीबी से तोड़ी गईं। शाम 4 बजे एसडीएम गीतांजलि शर्मा से साथ राजस्व अमला व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस कार्रवाई के दौरान नरसिंहगढ़ एसडीओपी, मलावर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राजपूत समेत 6 थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।

बारिश में भी गरजा बुलडोजर

बारिश के बावजूद अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा। एसडीएम शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे ने 7 दिन पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे। मानचित्र के अनुसार चिह्नित भी किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी यहां अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
04 Jul 2025 09:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर