राजगढ़

भारी बारिश के चलते सोमवार को सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों और आंगनवाड़ियों की 28 जुलाई को छुट्टी घोषित कर दी गई है।

2 min read
Jul 27, 2025
फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त पड़ गया है। कई जिलों में नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से रतलाम, मंदसौर, नीमच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इधर, बारिश के राजगढ़ जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

राजगढ़ जिले में छुट्टी घोषित

राजगढ़ जिले में अत्यधिक बारिश को देखते हुए 28 जुलाई को सभी प्राइवेट-सरकारी स्कूलों को कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा।

आंगनवाड़ियों में भी छुट्टी घोषित

जिले की सभी आंगनवाड़ियों केंद्रों में 28 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, सहायिकाओं को केंद्र पर उपस्थित रहना होगा।

प्रदेश के इन जिलों में हुई बारिश

रविवार को श्योपुर बैतूल, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, नर्मदापुरम, दतिया, श्योपुर, छिंदवाड़ा, खंडवा, मुरैना, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा, सागर, मंडला, जबलपुर, अशोकनगर, मंदसौर, छतरपुर (नौगांव), सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, सीहोर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा समेत कई जिलों में बारिश हुई।

Published on:
27 Jul 2025 08:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर