6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएससी परीक्षा के आपत्तिजनक प्रश्न पर भील समाज का आक्रोश

- भील समाज ने किया विरोध प्रदर्शन किया। - भाजपा मंडल के सदस्य भी भील समाज में समर्थन में पहुंचे - कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली

less than 1 minute read
Google source verification
patrika_news_2.jpg

The case of monkey money of the official zodiac was exposed

राजगढ़. रविवार को प्रदेशभर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीएससी की परीक्षा में भील समाज को लेकर पूछे गए प्रश्न के बाद विवाद की स्थिति बनी हुई है। परीक्षा में आए एक गद्यांश में भील समाज को आपराधिक तथा शराबी प्रवृत्ति बताने को लेकर कई संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।

इसी कढ़ी में मंगलवार को प्रांतीय नेत्तृव में निर्देश पर स्थानीय भील समाज के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरन भाजपा मंडल के सदस्य भी भील समाज में समर्थन में पहुंचे थे।

प्रदर्शन के दौरान समाज सदस्यों ने मंगलभवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली फिर कलेक्ट्रेट पहुंच राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम संदीप अष्ठाना को सौंपा ।

जिसमें इस तरह के प्रश्न के माध्यम से भील समाज की छवि धूमिल करने की बात कही और इसके लिए जिम्मेदार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भास्कर चौबे और सचिव रेणु पंथ को बर्खास्त करने की आयोग द्वारा इसके लिए माफी मांगने मांग की।

वहीं आपत्तिजनक प्रश्नों को परीक्षा से निकालते हुए शेष प्रश्रो से पूर्णांक का निर्धारण करने की मांग भी समाज सदस्यों द्वारा अपने ज्ञापन में की गई। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह भिलाला, जिला संयोजक देवेन्द्र सिंह भिलाला, राम भील, गजेन्द्र सिंह चौहान, कमल सिंह आदि समाज सदस्य मौजूद थे।