Pandit Pradeep Mishra Shiv Mahapuran katha सावन के पावन महीने में कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा राजगढ़ में 5 दिवसीय शिव महापुराण कथा सुनाएंगे, कथा के आयोजन की तैयारियां जोरों पर।
Pandit Pradeep Mishra Shiv Mahapuran katha : कुबेरेश्वर धाम प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले सावन के पावन महीने में राजगढ़ में 5 दिवसीय शिव महापुराण कथा सुनाएंगे। राजगढ़ में शिव महापुराण कथा के आयोजन की जानकारी खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने मैनपुरी में चल रही अपनी कथा के दौरान दी है। राजगढ़ में होने वाली शिव महापुराण कथा के बारे में बताते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि 19 से 23 अगस्त मां जालपा की नगरी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले को दिया गया है, जहां पांच दिन की शिव महापुराण कथा का आयोजन मां जालपा के चरणों में किया जाएगा।
आयोजन की तैयारियां शुरु
पंडित प्रदीप मिश्रा की 19 अगस्त से 23 अगस्त तक होने वाली शिव महापुराण कथा की तैयारी आयोजन समिति के समदस्यों ने शुरु कर दी है। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य पूर्व विधायक पंडित हरिचरण तिवारी के बेटे आशीष तिवारी ने बताया कि, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राजगढ़ में कथा करवाने के बाद से ही इस बात के प्रयास किए जा रहे थे कि अब सीहोर वाले कुबेरेश्वरधाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा राजगढ़ में कराई जाए। अब कार्यक्रम तय हो गया है, कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं और जल्द ही जगह का चयन कर लिया जाएगा।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा
बता दें कि बीते दिनों राजगढ़ जिले में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन हुआ था जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे। इस आयोजन के बाद से ही लगातार आयोजन समिति इस प्रयास में थी कि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन भी राजगढ़ में कराया जाए। आयोजन समिति को अपने प्रयासों में अब सफलता हासिल हुई है और पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के लिए 19 अगस्त से 23 अगस्त का समय निर्धारित हुआ है।
देखें वीडियो- लंदन में नए लुक में दिखे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री