27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लांट बंद रहने से दो दिन पिछड़ी सप्लाई

अल्टरनेट-डे की बजाय अब पांचवें-छठें दिन मिलेगा पानी, डीपी को सुधारने भोपाल भेजा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ram kailash napit

Apr 24, 2016


ब्यावरा.दो दिन पहले खराब हुआ कुशलपुरा परियोजना का ट्रांसफॉर्मर अगले दिन रात तक शिफ्ट किया गया। जले हुए ट्रांसफॉर्मर को भोपाल भेजा गया वहीं, उसकी जगह वैकल्पिक तौर पर जलालपुरा की डीपी को वहां शिफ्ट किया गया है। हालांकि सप्लाई शुरू कर दी गई है, लेकिन 19-20 घंटे प्लांट बंद रहने से सप्लाई दो दिन पिछड़ गई।

दरअसल, महीनेभर में यह तीसरी बार कुशलपुरा डैम का ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ है। ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से शहर की जल वितरण व्यवस्था काफी प्रभावित होती है। लोगों को चौथे दिन मिलने वाला पानी अब पांचवें-छठें दिन मिल पाएगा। हालांकि नपा कर्मियों का कहना है कि वैकल्पिक तौर पर हमने सप्लाई चालू कर दी थी। अब अल्टरनेट-डे चालू होने में दो दिन का समय तो लगेगा।

नगर पालिका द्वारा वैकल्पित तौर पर शहर में जल व्यवस्था के लिए चालू की गई घोड़ा पछाड़ लाइन एक दिन भी नहीं चल पाई। घोड़ा पछाड़ के जलालपुरा प्लांट की ही डीपी कुशलपुरा पहुंचाया गया है। अब कुशलपुरा में तो वैकल्पित इंतजाम हो गया, लेकिन घोड़ा पछाड़ लाइन फिलहाल बंद है। ऐसे में नपा द्वारा किए गए प्रयास शुरुआत में ही फेल नजर आ रहे हैं। महज डीपी के मैनेजमेंट के कारण सप्लाई प्रभावित हो रही है।

ये भी पढ़ें

image