6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला कलेक्टर को लेकर की गई अभ्रद टिप्पणी को लेकर विरोध,युवक कांग्रेस ने फूंका पूतला

युवक कांग्रेस और अन्य संगठनों द्वारा किए प्रदर्शन के माध्यम से लोगो ने पूर्व मंत्री पर कार्रवाई की मांग की

2 min read
Google source verification
protest

राजगढ़. जिले में 19 जनवरी को ब्यावरा में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली और इस दौरान कलेक्टर और भाजपाईयों के बीच हुए विवाद का मामला पांचवे दिन भी नहीं थम पाया। रैली के दौरान प्रशासन और भाजपाई के बीच हुए विवाद के विरोध में बुधवार को आयोजित सभा के बाद इस विवाद ने एक नया रूप ले लिया।

सभा में ब्यावरा के पूर्व विधायक और मंत्री बद्रीलाल यादव द्वारा कलेक्टर को लेकर की गई अभ्रद टिप्पणी के विरोध में बुधवार को पचोर और राजगढ़ में थाने में दिए गए आवेदन के बाद गुरूवार को राजगढ़, ब्यावरा, सारंगपुर,माचलपुर, नरसिंहगढ़ में प्रदर्शन हुआ।

कर्मचारी, युवक कांग्रेस और अन्य संगठनों द्वारा किए प्रदर्शन के माध्यम से लोगो ने पूर्व मंत्री पर कार्रवाई की मांग की। इधर अपने बयान के बाद जमकर ट्रोल हुए पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव ने पहले बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए अपने बयान को तोड़मोड कर प्रस्तुत करने की बात कही। वहीं गुरूवार को एक मीडिया इन्टरव्यू में अपने शब्दों पर खेद जताते हुए अपने बयान के लिए क्षमा मांग ली।


कर्मचारियों बोले कार्रवाई नहीं तो होगी अनिश्चकालीन हड़ताल
पूर्व मंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद जिलेभर में प्रशासनिक अमले ने इस मामले में कलेक्टर का समर्थन करते हुए गुरूवार को बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। कर्मचाारी संगठन द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन के दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी सहित कर्मचारियोंय के अधिकांश संगठन के सदस्यों ने पहले तो काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर करीब दो घंटे तक धरना दिया फिर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम नवीत धुर्वे का ज्ञापन सौंपा। जिसमें बद्रीलाल यादव पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कार्रवाई के आभाव में अनिश्चिकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई। पूर्व कर्मचारियों द्वार धरने के बाद कलमबद हड़ताल की चेतावनी दी गइ्र्र थी। लेकिन बाद में एसडीएम श्रृति अग्रवाल की समझाइश पर ज्ञापन देने के बाद सभी काम पर लौट गए।

युवक कांग्रेस ने फूंका पूतला
पूर्व मंत्री के बयान से नाराज युवक कांग्रेस द्वारा गुरूवार सुबह बद्रीलाल यादव का पुतला दहन किया गया। दोपहर करीब 12 बजे बिरसा मुंडा चौक पर किए पुतला दहन के पूर्व युवक क्रांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर बिरसा मुंडा चोक तक विरोध रैली निकाली ओर फिर बद्रीलाल यादव के विरोध ओर कलेक्टर के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक दिया।