
जेड प्लस सुरक्षा के बीच होगा राधा-स्वामी सत्संग, मोबाइल-कैमरा भी रहेगा बैन
राजगढ़/ब्यावरा. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित दूधी गांव में विशाल स्तर पर राधा-स्वामी सत्संग का आयोजन होने जा रहा है, बताया जा रहा है कि ये सत्संग जेड प्लस सुरक्षा के बीच होगा, इस दौरान मोबाइल और कैमरा ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा, दो दिवसीय इस सत्संग में देशभर से राधा स्वामी के अनुयायी आ रहे हैं, जिसके चलते महिनों पहले से आसपास के शहर और कस्बों की तमाम होटलें बुक हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस आयोजन में 31 जनवरी और 1 फरवरी को मुख्य संत आएंगे।
दूधी में राधा स्वामी सत्संग का आयोजन बड़े स्तर पर होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर से चल रही हैं। यहां मुख्य संत 31 जनवरी और 1 फरवरी को आएंगे। भीड़ को को देखते हुए शासन स्तर पर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी, साथ ही तमाम व्यवस्थाएं शासन-प्रशासन स्तर पर मैनेज की जाएगी। दरअसल, इन्हीं तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर-एसपी और स्थानीय अधिकारी, पुलिसकर्मी शुक्रवार को सत्संग स्थल दूधी पहुंचे। जहां उन्होंने मुआयना कर सत्संग टीम से बात की। वहां से आए सदस्य ने उन्हें कार्यक्रम का शेड्यूल बताया और कहा कि अलग-अलग दिन इसके लिए तय किए हैं।
वर्तमान में वहां अनुयायी आना शुरू हो गए हैं, बड़ी संख्या में मौजूद लोग वहां सेवा कार्य में लगे हुए हैं। कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी, नरसिंहगढ़ एसडीओपी, तहसीलदार ब्यावरा महेंद्रप्रताप सिंह किरार, थाना प्रभारी करनवास अजय यादव, देहात थाना प्रभारी राम कुमार रघुवंशी सहित अन्य मौजूद रहे। सत्संग स्थल के भीतर अनुयायी और राधा स्वामी सत्संग के सदस्य व्यवस्थाओं में लगे रहते हैं। पूरी प्राइवेसी अंदर परिसर में रखी गई है, जहां कोई मोबाइल फोन, कैमरा इत्यादि नहीं ले जाने दिया जाता है। प्रशासनिक टीमें भी पूरी तरह से बाहर ही रहेंगी। जिनमें कार्य पालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे। पुलिस हाईवे पर यातायात संभालेगी। साथ ही यहां पहुंचने वाले अनुयायियों के आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए बेहतर ट्रैफिक उपलब्ध करवाएगी।
सत्संग के लिए नए होटलों का काम तेज
ब्यावरा की तमाम होटलें, लॉज इत्यादि करीब चार माह पहले से इस आयोजन के लिए बुक हैं। कुछ होटल जो निर्माणाधीन थीं वे बनना ही इसलिए शुरू हुई कि राधा स्वामी सत्संग के दौरान उन्हें देना है। हर बार जनवरी-फरवरी माह में जब भी संत के प्रवचन होते हैं तो इसी तरह से होटलें बुक हो जाती है। साथ ही बड़े स्तर पर अनुयायी वहां जुटते हैं। जिले के साथ ही अन्य प्रदेश से तक लोग यहां पहुंचते हैं।
Published on:
28 Jan 2023 04:03 pm

बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
