
राजगढ़। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लगी भीड़।
राजगढ़. रविवार को शहर के नजदीक हाईवे पर देशी शराब दुकान के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोपहर करीब पौने चार बजे सड़क के किनारे खड़ी बाइक में सामने की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक की खड़ी पास 30 वर्षीय महिला कली बाई पति मेहरबान सिंह और उसके साथ आया भाई धमैन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद दोनो को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने कलबाई को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है राजगढ़ के भूतियाबे निवासी कालीबाई अपने भाई के साथ बाइक पर किसी काम से राजगढ़ आई थी। वापस लौटते समय हाईवे पर शराब ठेके के पास उनकी बाइक किसी कारण से बंद हो गई, ऐसे में वे सड़क के किनारे खडे होकर अपनी बाइक को चालू करने केा प्रयास कर रहे थे।
इसी बीच दूसरी ओर से आ रही कार क्रंमाक आर जे 28 सीए 2629 ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे काली बाईकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि धमैन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर दोनो को टक्कर मारने के बाद कार भी अनियंत्रित होकर सड़क के बीच लगे डिवाइडर पर चढ़ गई ओर आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद कार में सवार चालक कार को वहीं छोड़कर निकल गए। जिनका शाम तक कोई पता नहीं चला।
Published on:
30 Dec 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
