जाने क्यों ... रोकने पढ़े सामूहिक विवाह सम्मेलन में ४ विवाह
राजगढ़Published: Feb 28, 2022 07:32:28 pm
रुकवाए विवाह ... 40 जोड़ो का होना सामूहिक विवाह 4 निकले नाबालिग .. 22 में उम्र के दस्तावेजों के स्थान पर लगा रहे शपथ पत्र


राजगढ़। जानकारी लगने के बाद सम्मेलन के आयोजकों के पास पहुंची पुलिस और अन्य टीम।
राजगढ़। नाबालिक बच्चों के विवाह के मामले में राजगढ़ प्रदेश में काफ ी आगे है और पिछले सालों में डब्ल्यूएचओ के माध्यम से कराए गए सर्वे रिपोर्ट को माने तो श्योपुर और बड़वानी के बाद सबसे ज्यादा बाल विवाह राजगढ़ जिले में ही होते हैं और हो भी क्यों ना जब जिम्मेदार ही ऐसे मामलों में बजह है कार्रवाई करने के खुद आगे रहकर विवाह करवाते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से इनमें सुधार आ रहा है। क्योंकि बाल अधिकारों पर काम करने वाली कुछ संस्थाएं सक्रिय हुई है, जिसके कारण ऐसे मामले बहुत हद तक रुकने लगे हैं। लेकिन पूरी तरह यह रुके यह कहना अतिशयोक्ति ही होगी।