20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पास के प्लांट से आया कर्मचारी नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा …थिंक गैस प्लांट पर अचानक हुआ गैस का तेज रिसाव

अनट्रेंड स्टॉप के भरोसे चल रहा गोरखपुरा का थिंक गैस प्वाइंट ... 15 दिन में दो बार लीकेज हुई गैस,

2 min read
Google source verification
गैस के रिसाव के बाद आग न लग जाए बचाव के संत्र ले जाते हुए।

गैस के रिसाव के बाद आग न लग जाए बचाव के संत्र ले जाते हुए।

खबर के साथ फोटो 2703-01 राजगढ़।
खबर के साथ फोटो 2703-02 राजगढ़। गैस के लीकेज होने के साथ ही टैंकर को पीछे लेते।
राजगढ़। गोरखपुर में नव निर्माणाधीन गैस प्लांट का भले ही विधिवत शुभारंभ हो चुका हो, लेकिन यहां पदस्थ जो स्टाफ है वह अनट्रेंड होने के कारण यहां कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता। लिछले 15 दिन दो बार इस प्लाँट पर गैस का रिसाव हो चुका है। इस बार मामला शनिवार का है जब सुबह सुबह गाड़ी में गैस भरी जानी थी, भोपाल से आई गाड़ी में जैसे ही गैस भरना शुरू किया तो वॉल्व से काफी तेज गैस लीकेज होने लगी। जो करीब आधे घंटे से भी ज्यादा देर तक स्पीड से लीेकेज होती रही। लेकिन ट्रेंड स्टॉप न होने के कारण कोई भी उसे रोक नहीं पाया। ऐसे में पास में ही बने गेल इंडिया के सब स्टेशन में वर्षों से पदस्थ लोकल के एक कर्मचारी ने आकर गैस का रिसाव बंद किया। जबकि सीएनजी पाइंट पर पदस्थ स्टॉप एक के बाद एक व्यवस्था दुरुस्त करने की अपेक्षा वहां से भागते हुए दिखाई दिए। अगर समय पर दूसरे कर्मचारी द्वारा इस गैस के रिसाव नहीं रोका जाता तो क्या यह बड़ा हादसा भी हो सकता था और इसका खामियाजा गोरखपुरा गांव व आसपास के गांव वालों को उठाना पड़ता। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कंपनी ने बिना ट्रेनिंग के यहां पर कर्मचारी नियुक्त किए हैं या फि र पदस्थ मैनेजर की क्या जवाबदारी थी, और रिसाव के वक्त मैनेजर कहां थे। ग्रामीण गजेंद्र सिंह खींची, सोनू सोंधिया, कालू सिंह दांगी, अनार सिंह दांगी, मिथिलेश, कन्हैया लाल दांगी, कमल सिंह, राधेश्याम चंपालाल आदि की माने तो 15 दिन में दूसरा मामला है, जब प्लांट से गैस का भारी मात्रा में लीकेज होना ग्रामीणों द्वारा देखा गया। इससे आसपास के ग्रामीण दहशत में भी है, कि आने वाले वक्त में अगर इस व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो हमारा और बच्चों का भविष्य कहीं खतरे में पड़ जाएगा। कंपनी के स्टेशन मास्टर तुषार सिंह से जब पत्रिका ने बात की तो उन्होंने मामले में पल्ला झाड़ते हुए कंट्रोल रूम से जानकारी लेने का बोलते हुए कहा की मैं आपको जल्द ही कंट्रोल रूम के नंबर उपलब्ध करा दूंगा। इस मामले में वे ही आपको कुछ बता सकते हैं।

वर्जन। इस संबंध में आप जीएम साहब से बात करिए, वही आपको बेहतर तरीके से बता पाएंगे या कंट्रोल रूम में बात करिए। मेरे पास दोनों के नंबर भी नहीं है जो मैं आपको उपलब्ध नहीं करा सकता। कंट्रोल रूम के नंबर थोड़ी देर में उपलब्ध कराता हूं।
तुषार सिंह मैनेजर थिंक गैस पाइंट गोरखपुरा
पत्रिका के माध्यम से घटना की जानकारी मिली, इसके लिए मैं आपका धन्यवाद अर्जित करता हूं, साथ ही ऐसी घटना की पुर्नवृत्ति न हो इसके लिए मैं तत्काल कंपनी को तलब कराता हूं। साथ ही ट्रेंड कर्मचारियों को वहां काम पर रखा जाए ऐसी व्यवस्थाएं तत्काल कराना सुनिश्चित करवाता हूं।
कमल नागर एडीएम राजगढ़