25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इधर आदेश खाक किया उधर मांगी भीख

शिक्षा विभाग में संविलियन और छठवें वेतन के लिए शासकीय अध्यापकों द्वारा पिछले करीब एक हफ्ते से किया जा रहा आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Sep 20, 2015

Rajgarh news

Rajgarh news

राजगढ़। शिक्षा विभाग में संविलियन और
छठवें वेतन के लिए शासकीय अध्यापकों द्वारा पिछले करीब एक हफ्ते से किया जा रहा
आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है। आजाद अध्यापक संघ के द्वारा 13 सितंबर को भोपाल से
शुरू आंदोलन के बाद शुक्रवार से प्रदेश भर में आंदोलन की शुरूआत कर दी गई थी। इसके
तहत वर्तमान में अध्यापकों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकन स्कूलों मे तालाबंदी की जा
रही है। वर्तमान में जिलेभर में करीब एक हजार अध्यापकों ने हड़ताल में शामिल होने
के लिए अपनी अपनी संस्थाओं में छुट्टी का आवेदन दिया है। आंदोलन के दौरान आजाद
अध्यापक संघ के सदस्यों द्वारा शुक्रवार से खिलचीपुर नाके पर धरना दिया जा रहा
है।

इसी कड़ी में रविवार को वहां मौजूद अध्यापकों ने लोक शिक्षण विभाग के उस
आदेश की होली जलाई जिसमें अध्यापकों की इस हड़ताल को अवैध बताते हुए विभाग ने
हड़ताली अध्यापकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए है। इस आदेश को खाक करने के बाद
आंदोलन में शामिल अध्यापकों ने शहर मे बाइक रैली भी निकाली। रविवार को हुए आंदोलन
में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर,महावीर बना, राजेश, रामबाबू,
सोनलता, पिंकी, ऊषा, मेघना जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।