राजगढ़

Breaking News : नेताजी उलझे तो पुलिसकर्मी बोलीं- गरीब के लिए जो नियम वही आपके लिए, चालान तो कटेगा

ब्यावरा का बदहाल ट्रैफिक सुधारने की महिला पुलिसकर्मी ने दिखाई हिम्मत-शहर में नो पार्किंग, रांग साइड और रोड पर खड़े वाहनों पर सख्ती से की जा रही कार्रवाई

2 min read
Breaking News : नेताजी उलझे तो पुलिसकर्मी बोलीं- गरीब के लिए जो नियम वही आपके लिए, चालान तो कटेगा

Rajesh vishwakarma
ब्यावरा.
शहर का बदहाल traffic सुधारने पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर सख्ती दिखाना शुरू किया है। traffic police की ओर से प्रभारी इति शर्मा कार्रवाई में लगी हैं, जिन्हें कई विरोध भी झेलना पड़ रहे हैं।
दरअसल, सप्ताहभर से कार्रवाई के दौरान तरह-तरह के नेेता और प्रभावी लोग आ रहे हैं जो तमाम नेतागिरी कर रहे हैं लेकिन पुलिस किसी की एक नहीं सुन रही है। ऐसी ही स्थिति रविवार को अंहिसा द्वार के पास निर्मित हुई। रोड पर खड़े एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा तो कांग्रेस नेता और विधायक के भाई विष्णु दांगी वहां पहुंचे, उन्होंने कहा कि ये तो कुछ ही देर के लिए आए थे, मेडिकल पर गए थे इन पर कैसी कार्रवाई? जो वाकई में ट्रैफिक बिगाड़ रहे हैं उन्हें पकडि़ए। इस पर ट्रैफिक थाना इंचार्ज ने कहा कि ऐसा नहीं है, जो नियम गरीब के लिए है वही आपके लिए भी है? किसी पर 500 और किसी पर १०० का ही चालान बनाऊं ऐसा नहीं हो सकता? नियम सभी पर सामान्य रहेंगे। इस पर दांगी भी समझ गए और नियमानुसार कार्रवाई का कहकर चल दिए। बाद में गाड़ी थाने पुहंचाई गई।

आदत में नहीं... इसलिए हर कोई गुस्सा कर जिद कर रहे
बीते सप्ताहभर से सतत रूप से हो रही कार्रवाई में पुलिस को तरह-तरह का विरोध झेलना पड़ रहा है। इसके तहत कोई पुलिस से उलझ रहा तो कोई पूरी नेतागिरी उन्हें दिखा रहा है। भले ही गाड़ी रोड पर खड़ी हो, नो पार्किंग में हो और नो एंट्री में जा रही हो लेकिन सारा गुस्सा उन्हें पुलिस पर ही निकालना है। हालांकि ब्यावरा नेता भी इस कार्रवाई में रोड़ा नहीं बन रहे। वे खुद ट्रैफिक सुधारना चाहते हैं इसलिए कोई नेतागिरी नहीं कर रहा। खास बात यह है कि ब्यावरा के लोगों की आदत में नहीं है बेहतर ट्रैफिक पालन करना इसलिए उन्हें पुलिस की सख्ती दिक्कत दे रही है।
ट्रैफिक सुधरा तो दिखने लगा चौराहा, लोग बोल थैंक्स
इंदौर नाका, अंहिसा द्वार के आस-पास बेतरतीब खड़े रहने वाले ठेले, ऑटो, रोड की दुकानों इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस की टीम ने हटा दिया। इसके बाद न सिर्फ वहां जाम से राहत मिली बल्कि चौराहा सुंदर दिखने लगा है। आस-पास के दुकानदारों और रहवासियों को इससे काफी राहत मिली है। उन्होंने प्रसन्नाता जाहिर करते हुए कहा कि थैंक्स ट्रैफिक पुलिस। मेडम ने काफी कुछ बदलाव अपनी कार्रवाई कर दिया है, उनका आभार।

मैं सिर्फ बात करने गया था
मैंने सिर्फ सामान्य बातचीत पुलिस से की थी, उन पर दबाव नहीं बनाया। हमारा एक साथ कुछ समय के लिए वहां रुका था, मेडिकल से दवाई ली, इतने में उन पर कार्रवाई होगी। मैं मेडम से यही कह रहा था कि इतनी ज्यादा गलती उसकी नहीं है।
-विष्णु दांगी, कांग्रेस नेता और विधायक के भाई, ब्यावरा
जो गरीब के लिए नियम वही सभी के लिए
मैं एसपी सर के निर्देश पर कार्रवाई कर रही हूं, ट्रैफिक नियम तोडऩे वाला हर शख्स मेरे लिए एक समान है। हर दिन की कार्रवाई में तरह-तरह के लोग, नेता सब हमें मिल रहे हैं। मैं उन्हें यही समझाइश देती हूूं कि मेरे घर का काम नहीं कर रही मैं, शहर आपका ही है।
-इति शर्मा, प्रभारी, ट्रैफिक थाना, ब्यावरा

Published on:
04 Dec 2022 06:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर