18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरे हुए मेंढ़क के लिए एक के बाद एक तीन युवाओं ने दम तोड़ा

छोटे से कुएं में उतरे तीन युवकों की दम घुटने से हो गई मौत,  

2 min read
Google source verification
medak2.png

छोटे से कुएं में उतरे तीन युवकों की दम घुटने से हो गई मौत,

राजगढ़। एमपी के राजगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के नरसिंहगढ़ जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माना में हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई। सुबह—सुबह एक छोटे से कुएं में मेंढक को निकालने के लिए उतरे तीनों युवाओं की एक के बाद एक कुएं में ही पानी में डूबने से मौत हो गई। बाद में कुएं में डूबे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका।

माना गांव की कॉलोनी छोला में सुबह 8 बजे यह घटना घटी। घर में कुंए के पानी में एक मरा हुआ मेंढक देखकर विष्णु उसे निकालने के लिए नीचे उतर गए। अंदर उनका अचानक ही दम घुटने लगा और वह देखते ही देखते पानी में डूब गए। यह देख पास में ही खड़े हुए परिवार के ओम प्रसाद और कांतिलाल भी कुएं में उतर गए लेकिन नीचे उतरने के साथ ही वे भी पानी के अंदर डूब गए।

यह देख परिवार के बच्चे और महिलाएं जोर-जोर से रोने चीखने लगीं। ऐसे में आसपास से और लोग भी नीचे उतरे। नीचे जाकर वे भी घुटन के मारे परेशान हो गए लेकिन वे तीनों मृतकों के शव बाहर निकाल कर ले आए। उन्हें बाहर लेकर आनेवाली ग्रामीणों ने बताया कि कुएं के अंदर काफी घुटन हो रही थी। शायद अंदर ही अंदर किसी तरह की गैस बन रही है जिसके कारण बेहोशी जैसी हालत होने के बाद यह तीनों पानी के अंदर डूब गए होंगे।

सूचना मिलते ही गांव के सरपंच अरविंद कलमोदिया ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरावर ले जाया गया है। मरने वाले तीनों युवक 25 साल से कम उम्र के हैं।

कुरावर के आसपास माना एक बड़ा गांव माना जाता है। यही कारण है कि सुबह सुबह हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक छा गया। गांव के साथ ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल भी पहुंच गए।