31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajgarh crime news : बेटी की शादी के लिए उधार लिए थे दो लाख और बना रखी थी ज्वैलरी, आधी रात को चोरी

ब्यावरा में फिर चोरी, गरीबी में परिवार की बढ़ गई परेशानी-हाथी खाना क्षेत्र में आधी रात को हुई वारदात, बगल के कमरे में सोते रहे मां-बेटी-दो लाख नगदी सहित ज्वैलरी भी ले गए बदमाश, करीब चार से पांच लाख का नुकसान  

2 min read
Google source verification
br2801-306_1.jpg

ब्यावरा.शहर के हाथीखाना क्षेत्र में एक घर में गुरुवार आधी रात को चोरी हो गई। बेटी की शादी के लिए उधार लेकर रखे दो लाख रुपए कैश और अन्य जैवलरी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। वारदात के दौरान मां-बेटी बगल के कमरे में सोई थीं, तभी मौका पाकर बगल वाले कमरे से कोई सामान चुरा ले गया।
जानकारी के अनुसार हाथीखाना स्थित स्व. रामेश्वर साहू के मकान में चोरी हुई। जहां उनका बेटा-बेटी और पत्नी सोरमबाई साहू रहती हैं। सोरमबाई ने बिलखते हुए बताया कि हमारा सब कैश, ज्वैलरी चोरी हो गया। बेटी की 21 तारीख को शादी है, उसके लिए ही उधार रुपए लिए थे, साथ ही मकान का काम भी चल रहा है, जिसमें देर रात तक मजदूर भी काम करते रहे। इसके बाद रात करीब दो बजे उक्त वारदात हुई। हालांकि जो मजदूर वहां देर रात काम कर रहे थे उनमें से कुछ को संदेही के तौर पर पुलिस ने थाने में बैठाया है लेकिन त्वरित कार्रवाई के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली थोड़ी ढीली रही है।

अगले माह बेटी की शादी, उधार लेकर रखा था कैश
सोरमबाई ने बताया कि अगले माह 21 तारीख को बेटी की शादी ब्यावरा में ही है। उसी के लिए उधार लेकर दो लाख रुपए जमा कर रखे थे। जिनमें से छह हजार रुपए मैंने निकाले थे, बाकि का कैश वहीं रखा था। साथ ही बच्ची के लिए ज्वैलरी इत्यादि भी बनवाई थी वह भी चोरी हो गई। तकरीबन ४ से ५ लाख रुपए का नुकसान आंका गया है, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी लेकिन जांचकर्ता पुलिसकर्मी ने फरियादियों को ही दबा दिया। न डाग स्क्वॉड पहुंच पाया न ही एफएसएल टीम समय पर पुहंची। इसी कारण पुख्ता जांच मामले की नहीं हो पाई है।
चिंता ऐसी कि खाना ही नहीं खा पाई महिला
बिलखते हुए शेतानबाई बोली कि मेरा सब कुछ चला गया। मेरी बेटी की शादी अब कैसे होगी? वे बार-बार रो रही थीं, उनका कहना है कि महज छह हजार रुपए मैंने निकाले थे बाकि के एक लाख 94 हजार रुपए कैश चोरी हो गए हैं। साथ ही मेरी बेटी की सोने, चांदी की ज्वैलरी भी शादी के लिए बनवाई थी वह भी चोरी हो गई.

...और गश्त की बजाए वीआईपी ड्यूटी में लगी रही पुलिस
शहर में रूटीन गश्त और सुरक्षा व्यवस्था संभालने के बजाए ब्यावरा पुलिस गुरुवार रात वीआईपी ड्यूटी में निजी शादियों में पूरे समय लगी रही। कुछ ही बड़े नेताओं के प्रोटोकॉल को छोडक़र बाकि समय वहीं शादी समारोह वालों का ट्रैफिक सुधारने का काम पुलिस ने बीती रात किया। बजाए शहर की जनता को सुरक्षा देने और व्यवस्थाएं बनाए रखने के इस काम में वे लगे रहे। जिसकी कड़ी आलोचना सामाजिक स्तर पर की जा रही है।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है
हाथीखाना क्षेत्र में आधी रात को चोरी हुई है, जिसमें जांच शुरू कर दी गई है। हर पहलू की जांच की जा रही है। जिसमें विस्तार से जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
-राजपालसिंह राठौर, टीआई, ब्यावरा

Story Loader