23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनट्रेंड ड्राइवर चला रहा था स्कूल वाहन, पलटा, आठ बच्चे गंभीर

राजगढ़ जिले कुरावर-तलेन स्टेट हाईवे पर मानपुरा के पास हुआ हादसा, 15 बच्चे घायल, आठ भोपाल रेफर।

2 min read
Google source verification
untrind-driver-was-driving-school-vehicle-reflex-eight-children-serious

कुरावर/राजगढ़। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से दर्जनभर से अधिक बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। स्कूल के करीब 15 बच्चों से भरी तूफान को चला रहे अनट्रेंड ड्राइवर की लापरवाही से नगर से करीब एक किमी दूर तलेन स्टेट हाईवे पर मानपुरा गुजरती के पास पलट गई। टर्न पर अचानक पलटी वैन से करीब आठ गंभीर बच्चों को भोपाल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार स्कूल से पीपलखेड़ा बच्चों को छोडऩे जा रही तूफान (एमपी०४बीसी २६४५) में करीब 15 बच्चे बैठे थे। मुख्य ड्राइवर की जगह गाड़ी चल रहा क्लीनर अचानक संतुलन खो बैठा और मानपुरा गुजराती के पास की टर्न पर गाड़ी पलट गई। इससे गाड़ी में बैठे बच्चों सहित ड्राइवर घायल हो गया।

किसी का हाथ फ्रैक्चर तो कोई था बेहोश
हादसा इतना भीषण था कि किसी का हाथ फ्रैक्चर हो गया तो किसी के सिर में गंभीर चोट थी वहीं, कुछ बच्चे बेहोश थे। हादसे में घायल देवेंद्र पिता दशरथ (13), शिवानी पिता कमल मालवीय (10), आकाश पिता कमल मालवीय (14), पलक पिता राजेंद्र सक्सेना (15), शुभम पिता दुलेसिंह राजपूत (13), दिगपाल पिता मोहन राजपूत (12) सर्व निवासी पीपलखेड़ा, रितिका पिता गोपाल मीणा (08) निवासी बोरखेड़ा, राहुल पिता जगदीश देशवाली (१३) निवासी निपानिया चेतन और ड्राइवर राधेश्याम निवासी ग्राम माना को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। भोपाल के एलबीएस अस्पताल में आईसीयू में बच्चे...दे रात रा तक स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई भी जिम्मेदार परिजनों से मिला न ही अस्पताल पहुंचा।

आखिर क्लीनर पर क्यों किया भरोसा
पूरी घटना में बड़ी लापरवाही स्कूल प्रबंधन की यह सामने आ रही है कि मुख्य ड्राइवर के छुट्टी पर रहने के बाद क्लीनर को आखिर किस आधार पर गाड़ी दी। तमाम बच्चों का भविष्य किस आधार पर उक्त अनट्रेंड चालक के हाथ में दिया गया। तमाम तरह के हादसों से सबक लेने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हादसा गाड़ी पलटने से हुआ लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चालक किसी एक अन्य बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था। इसी की जल्दबाजी में हादसे का शिकार हो गया।

बच्चे आईसीयू में
देर शाम को मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल तमाम बच्चे भोपाल के निजी एलबीएस अस्पताल में भर्ती है जिन्हें हालत गंभीर होने से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। वहीं, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नाराजगी भी है। खास बात यह है कि इतनी बड़े हादसे के बाद भी स्कूल की ओर से कोई भी न अस्पताल पहुंचा न ही बच्चों के पैरेंट्स से मिला। बच्चों के परिजनों में स्कूल के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखा।

कार्रवाई की जाएगी
— गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है, साथ ही ड्राइवर का पूरा रिकॉर्ड हम निकलवा रहे हैं। जो भी नियमानुसार होगा हम विधिवत कार्रवाई करेंगे।
एसएस यादव, प्रभारी, थाना, कुरावर