
राजगढ़. राजगढ़ में एक महिला ने बीजेपी नेता पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं इसी बीच पीड़ित महिला बड़ी संख्या में लोगों को साथ लेकर एसपी दफ्तर पहुंची जहां आरोपी पर केस वापस लेने का दबाव बनाने के साथ ही बच्चों को जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए।
बीजेपी नेता पर रेप का आरोप
राजगढ़ जिले के जिस बीजेपी नेता पर महिला ने रेप का आरोप लगाया है उसका नाम नरेन्द्र पटेल है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी नेता नरेंद्र पटेल पर 376 का मामला दर्ज किया है। जिससे नाराज भाजपा के नेता गुरुवार को एसपी दफ्तर पहुंचे थे और मामले की जांच की मांग की थी। जिसके बाद अब पीड़िता भी लोगों को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप
पीड़िता के साथ आरोपी बीजेपी नेता पर जल्द कार्रवाई की मांग लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी को भाजपा नेताओं के दबाव में लाइन अटैच किया गया है, क्योंकि निष्पक्ष होकर थाना प्रभारी ने FIR की थी। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और बच्चों को मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं मामले में एसपी का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो- अजगर ने रोक दिया हाइवे पर ट्रैफिक
Published on:
18 Aug 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
