6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दपका से लिए गए रविवार को 4 और सोमवार को 4 सैंपल, लैब भेजे जांच को

संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों तक पहुंच रहा विभाग

2 min read
Google source verification
4 samples taken from health department on Sunday and 4 samples on Monday, sent to lab

संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों तक पहुंच रहा विभाग

राजनांदगांव / खैरागढ़. शनिवार को ब्लाक में मिले कोरोना के तीन संक्रमितों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक संक्रमण रोकने में जुटा है। सोमवार को चार पॉजीटिव के बाद शनिवार को तीन नए संक्रमित मिले ब्लाक में अब 7 पाजीटिव मामले सामने आ चुके है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को सामुदायिक संक्रमण का डर सता रहा है। प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते विभाग ने सैंपल लेने का दायरा फिर से बढ़ाया है। दो दिन से स्वास्थ्य अमला क्वारंनटाइन सेंटरों में रोके गए लोगों के साथ संक्रमितों के संपर्क वालों को ढंंूढ कर उनके सैंपल इकट्ठे कर रही है।

संपर्क में आए चार लोगों का लिया संैंपल
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को ब्लाक के सलिहा में संक्रमित मिले मरीज की टै्रवल हिस्ट्री खंगाली तो ब्लाक के दपका गांव में चार लोग मिले। विभाग के कर्मी गांव पहुंचे और चार लोगों का सैंपल लिया। संक्रमित युवक हैदराबाद से इनके अलावा बालोद और अन्य जगह के लोगों के साथ वापस लौटा था। ब्लाक के बाहर संपर्क में आने वाले लोगों के लिए संबंधित इलाकों को एलर्ट किया गया। दपका में भी रविवार को सैंपल लिए गए चार लोग होम क्वारंनटाइन में थे जिसके बाद स्वास्थ्य अमला हड़बड़ा गया। सोमवार को भी 3 लोगों के सैंपल लिए गए जो क्वारंटाइन में है।

11 जून के बाद आए लोगों का सैंपल
ब्लाक के गांवों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में 11 जून के बाद आए लोगों का आरसीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य अमले ने सोमवार को ऐसे लोगो का सैंपल लिया और टेस्ट के लिए भेजा। क्वारंंटाइन सेंटरों में अब काफी कम लोग बचे है लेकिन इन वापस आए लोगों में ही संक्रमण का डर सबसे ज्यादा है। सबसे ज्यादा दिक्कत इस बात को लेकर भी है कि जो संक्रमण के सात मामले सामने आए है उनमें किसी प्रकार के लक्षण नही पाए गए थे। केवल एहतिहात और रेडजोन प्रदेशों से आने के कारण इनका सैंपल लिया गया था जो अब पॉजीटिव निकल रहा है।

लापरवाही बढ़ा रही दिक्कत
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे इलाकें में संक्रमण रोकथाम के लिए प्रशासन के लाख प्रयास को लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। सलिहा में संक्रमित युवक क्वारंटाइन पूरा कर घर पहुंच चुका था। दपका में रविवार को सैंपल लिए गए लोग भी घर पहुंच चुके है। ऐसे में आंकड़ा बढऩे की आशंका लगातार बढ़ रही है तो दूसरी ओर लोगों द्वारा लापरवाही बरतने, होम आइसोलेशन का पालन नही करने, भीड़ में शामिल होने, मास्क का उपयोग नही करने, बेधड़क शहर आना जाना करने, दुकानों, बाजारों में खरीददारी करने जैसी लापरवाही लगातार जारी है।

संपर्क में लोगों की लिस्ट खंगाली जा रही है
बीएमओ खैरागढ़, डॉ.विवेक बिसेन ने कहा कि संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट खंगाली जा रही है। सभी का सैंपल लिया जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटरों में आए लोगों का सैंपल भी लिया गया है।