Accident: शुक्रवार को किसान कन्हैया अपने दीनदयाल नगर के पीछे स्थित खेत में खाद का छिड़काव करने गया था। इसी दौरान बाजू वाले किसान द्वारा पंप के लिए कनेक्शन के तार के चपेट में आ गया
Accident: राजनांदगांव के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांकेतरा में करंट की चपेट में आने से 43 वर्षीय ग्रामीण सुकृत साहू की शनिवार को मौत हो गई है। ( Rajnandgaon news ) वहीं दूसरी घटना में खेत में खाद डालते समय मोटर पंप के लिए लिए कनेक्शन तार की चपेट में आने से दीनदयाल नगर के पीछे 65 वर्षीय किसान की मौत हो गई है। दोनों ही घटनाओं में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम कांकेतरा में शनिवार से सुबह बिजली बंद हो गई। पता चला कि कृषि पंपों में गई लाइन में खराबी आई हुई। इसके सुधार के लिए ही 46 वर्षीय सुकृत साहू को बुलाया गया। सुधार के दौरान वह पोल पर चढ़ा, इसी दौरान करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई। बताया गया कि सुकृत बिजली फिटिंग का ही काम करता था।
इधर दीनदयाल नगर में शुक्रवार को अपने खेत में खाद छिड़काव करने गया 65 वर्षीय किसान कन्हैया पिता दशरथ यादव करंट की चपेट आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को किसान कन्हैया अपने दीनदयाल नगर के पीछे स्थित खेत में खाद का छिड़काव करने गया था। इसी दौरान बाजू वाले किसान द्वारा पंप के लिए कनेक्शन के तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि बाजू वाला किसान द्वारा लिए कनेक्शन का वायर छिल गया था।