
जवानों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह पुलिस प्रशासन, बिना मास्क के कर रहे ड्यूटी ...
राजनांदगांव. कोरोना वायरस के चलते केन्द्र सरकार की एडवाइजरी के बाद राजनांदगांव जिले में भी हर स्तर पर एहतियात बरता जा रहा है लेकिन पुलिस विभाग अपने जवानों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बना हुआ है। पत्रिका ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों मेंं तैनात ट्रैफिक जवानों की पड़ताल की तो एक भी जवान मास्क पहने नहीं दिखा। यह हाल तब है जब जिले के पुलिस कप्तान ने ट्रैफिक जवानों के लिए मास्क की व्यवस्था करने के निर्देश सोमवार को ही दे दिए थे।
चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर इस समय पूरे विश्व में देखा जा रहा है। भारत में केन्द्र सरकार के सुरक्षा उपाय के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एहतियात के तहत राज्य भर में अलर्ट जारी कर दिया है। राजनांदगांव में भी प्रशासन ने स्कूल, कालेज और सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया है। सिनेमा हाल और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा के तहत स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क को भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। शासन और प्रशासन के निर्देशों के बाद जिले भर के शासकीय और निजी स्कूलों में सिर्फ बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं। स्थानीय परीक्षाओं को न लेकर बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।
अब औसत नंबर देकर करेंगे पास
जानकारी के अनुसार स्कूलों को बंद करने के आदेश आने तक कई निजी स्कूलों की स्थानीय परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाईं थीं, ऐसे में अब एक या दो छूटे हुए पर्चों को नहीं लिए जाने और तिमाही, छमाही परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर बच्चों को औसत अंक देकर परिणाम घोषित किए जाने की तैयारी पर काम किया जा रहा है।
यहां सतर्कता के कड़े उपाय
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने नवरात्रि पर्व को लेकर सतर्कता के कड़े उपाय करने की योजना तैयार की है। इसके तहत डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्रि पर लगने वाले मेले को रद्द कर दिया गया है। साथ ही जिले भर के देवी मंदिरों में सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। मंदिरों में भक्तों को दर्शन की इजाजत होगी लेकिन इसके लिए मेडिकल जांच के दायरे से गुजरना होगा और दर्शन के लिए मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करना होगा।
हर चौक में यही हाल
पत्रिका ने मंगलवार दोपहर शहर के तकरीबन सभी चौक-चौराहों का जायजा लिया। सिनेमा लाइन, भारत माता चौक, मानव मंदिर चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, गायत्री मंदिर चौक, इमाम चौक, न्यू बस स्टैंड चौक में तैनात ट्रैफिक के जवान बिना मास्क के ड्यूटी करते दिखे। सार्वजनिक जगहों में बिना मास्क के नहीं रहने की समझाइश प्रशासन लोगों को दे रहा है लेकिन चौक-चौराहों में बिना सुरक्षा उपाय के जवान धूल और हर तरह के प्रदूषण के बीच काम करने मजबूर हैं।
एसपी ने कहा- तुरंत व्यवस्था करते हैं
ट्रैफिक जवानों के बिना मास्क लगाए ड्यूटी करने को लेकर पत्रिका के ध्यानाकर्षण पर राजनांदगांव के एसएसपी बीएस ध्रुव ने कहा कि उन्होंने कल ही ट्रैफिक डीएसपी को जवानों के लिए मास्क की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे और उनकी जानकारी में जवानों को मास्क दे दिए गए हैं। जवानों के बिना मास्क ड्यूटी करने की जानकारी देने पर एसपी धु्रव ने कहा कि वे तुरंत इसकी व्यवस्था करवा रहे हैं।
एसएलआरएम सेंटर में भी यही हाल
राजनांदगांव में नगर निगम द्वारा संचालित एसएलआरएम सेंटरों में भी महिलाएं और अन्य कर्मचारी बिना मास्क के शहर भर की गंदगी को इक_ा करने और उसे छांटने का काम कर रही हैं। गंदे और बदबूदार जगह में काम करने से उनको भी बीमारी का खतरा बना हुआ है। ऐसे में उनको भी मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण दिए जाने चाहिए।
Published on:
18 Mar 2020 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
