23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: निर्दलियों को मिला बांसुरी, नारियल, सेब, लैपटॉप, चूडिय़ां और गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह

CG Election 2023: विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत राजनांदगांव जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 61 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

3 min read
Google source verification
CG Election 2023: Independent got this election symbol including flute

विधानसभा निर्वाचन 2023

राजनांदगांव। CG Election 2023: विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत राजनांदगांव जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 61 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्याशियों को एक से बढक़र एक चुनाव चिन्ह दिए गए हैं। बाँसुरी, नारियल फार्म, सेब, अलमारी, गन्ना किसान,चपाती रोलर, भाला फेंक,गैस सिलेण्डर, साइकिल, लैपटॉप, सिलाई की मशीन सहित अन्य चिन्ह दिए गए हैं। प्रत्याशियों को एसी से लेकर चूडिय़ों का सिंबाल भी दिया गया है।

डोंगरगढ़:
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 - डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी बहादुर कुर्रे को हाथी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी लोकनाथ भारती को वर्ग में हल जोतता किसान, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी विनोद खांडेकर को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी हर्षिता स्वामी बघेल को हाथ, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यथी नारायण जगने को बाँसुरी, आजाद जनता पार्टी के अभ्यर्थी रामसाय राठौर को गन्ना किसान, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी विक्की कुमार चेलक को नारियल फार्म, निर्दलीय अभ्यर्थी नितिन कुमार भाण्डेकर को एअरकंडीशनर, निर्दलीय अभ्यर्थी विनायक धमगाये को अलमारी एवं निर्दलीय अभ्यर्थी हेम कुमार सतनामी को सेब चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

यह भी पढ़े: 2018 के चुनाव में 79 प्रत्याशियों की जमानत हो गई थी जब्त, 70 से अधिक प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले थे

राजनांदगांव:
विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी गिरीश देवांगन को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी बिंदू फूले को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी डॉ. रमन सिंह को कमल, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी ढालचंद साहू को कोट, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी देबीलाल सिरमौर को नारियल फार्म, रिपब्लिकन पक्ष (खोरिपा) के अभ्यर्थी प्रतिमा वासनिक को कलम की निब सात किरणों के साथ, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी फूलेश्वरी साहू को गैस सिलेण्डर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अभ्यर्थी मनीष देवांगन को छड़ी, समाजवादी पार्टी के अभ्यर्थी राजकुमार को साइकिल, आजाद जनता पार्टी के अभ्यर्थी विमल अग्रवाल को गन्ना किसान, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी वेंकट वर्मा को बाँसुरी, निर्दलीय अभ्यर्थी गुरप्रीत सिंह चहल को भाला फेंक, निर्दलीय चन्द्रमणी वर्मा को चपाती रोलर, निर्दलीय अभ्यर्थी दीपा लव रामटेके को लैपटॉप, निर्दलीय अभ्यर्थी प्रयाग साहू को अलमारी, निर्दलीय अभ्यर्थी माखन यादव को हॉकी और बाल, निर्दलीय अभ्यर्थी मूलचंद साहू को सेब सहित अन्य को चुनाव चिन्ह दिया गया है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: व्यय प्रेक्षक ने लिया राजनैतिक दलों की बैठक

डोंगरगांव:
विधानसभा डोंगरगांव अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी दलेश्वर साहू को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी भरत लाल वर्मा को कमल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी मुकेश कुमार साहू को वर्ग में हल जोतता किसान, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी छत्तर राम चन्द्रवंशी को बाल्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी नरेश मोटघरे को आरी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी हिरदेराम साहू को बाँसुरी, निर्दलीय अभ्यर्थी मदन लाल टन्डन को स्पैनर, निर्दलीय अभ्यर्थी रमेश कुमार वर्मा को अलमारी, निर्दलीय अभ्यर्थी ललित कुमार मारकण्डे को एअरकंडीशनर, निर्दलीय अभ्यर्थी विक्रम लहरे को सेब, निर्दलीय अभ्यर्थी सुमित बंजारे को हॉकी और बॉल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी हेमंत कुमार सिन्हा को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

खुज्जी:
विधानसभा क्षेत्र खुज्जी अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी गजेन्द्र कुमार मंडावी को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी गीता घासी साहू को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भोलाराम साहू को हाथ, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी विनोद पुराम को वर्ग में हल जोतता किसान, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी दीनूराम जांगड़े को नारियल फार्म, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी ललिता कंवर को बाल्टी, निर्दलीय अभ्यर्थी चैनू राम जांगड़े को कप और प्लेट, निर्दलीय अभ्यर्थी देवव्रत खोब्रागढ़े को बैटरी टार्च, निर्दलीय अभ्यर्थी रमशीला सोनबोइर को चूडिय़ां एवं निर्दलीय अभ्यर्थी संदीप मेश्राम को एअरकंडीशनर चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

यह भी पढ़े: सियासी हमले: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले रावण से लेकर कुत्ते-बिल्ली तक की चर्चा, इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया