राजनंदगांव

CG Election 2025: BJP का बड़ा एक्शन! 14 बागी नेताओं को दिखाया का रास्ता, देखें नाम

CG Election 2025: निर्दलीय लड़ने वाले बागी भाजपा प्रत्याशियों को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए 14 बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए किया निष्कासित कर दिया है।

less than 1 minute read

CG Election 2025: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत की अनुशंसा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

जिनमें राजनांदगांव शहर से राजू टंडन, सरला मेश्राम, विनोद रजक, मोनिका रजक, प्रकाश साहू, जमुना साहू, डोमेश्वरी यादव, उषा द्विवेदी,विद्या उपाध्याय, अंजनी सिन्हा, चित्रा महिलांगे, रामूलाल सोनकर, लक्ष्मीनाथ सोनकर, पेशरु राम निषाद को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

6 वर्ष के लिए निष्कासित

इसी तरह से नगर पालिका डोंगरगढ़ से मुकेश रामटेके, राकेश वैष्णव, प्रीति चमन समुन्दे, अमित छाबड़ा, गगन लारोकर सभी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। नगर पंचायत डोंगरगांव में सिद्धीक बडगूजर,अक्षय जैन (चंकी), राकेश देवांगन, विकास गुप्ता, जितेंद्र सोनकर को भी पार्टी अनुशासनहीनता के कारण 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

इसी तरह से पार्टी के विरोध में अनर्गल बयानबाजी और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में कार्य करने वाले नेता को पार्टी से निलंबित किया गया है। जिसमें से प्रमुख रूप से बालचंद भंसाली, शशि बघेल, संतोष मेश्राम, सुंदर भोला रजक, शैलेंद्र यादव, धीरज द्विवेदी, दीपक सिन्हा शामिल हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजपूत ने कहा कि पार्टी अनुशासन के मामले में जरा सी भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाला व्यक्ति चाहे कितना बड़ा भी नेता हो, अगर पार्टी विरोध में कार्य करेगा तो उसे निलंबित किया जाएगा।

Also Read
View All
Crime News: मड़ई का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ डरावना, पूर्व सरपंच समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला

गांव की महिलाएं बनीं जल सुरक्षा की पहरेदार, अब सिर्फ पानी नहीं.. उसकी शुद्धता भी तय करेंगी ‘जल बहिनी’

शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

अगली खबर