राजनंदगांव

Aadhar Mobile Link : आधारकार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना जरुरी , वरना नहीं मिलेगी यह सुविधा

Chhattisgarh Health Department Information : स्वास्थ्य विभाग तो अपनी ओर से कार्य कर रहा, लेकिन क्योस्क सेंटर वाले आयुष्मान पंजीयन में रूचि नहीं ले रहे हैं। अभियान के लिए प्रशासन (health department )द्वारा सीएसी वीएलई, पीडीएस दुकानदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, आंगबाड़ी कार्यकर्ता और क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकताओं का भी सहयोग लिया जाएगा।

2 min read
Aadhar Mobile Link : आधारकार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना जरुरी , वरना नहीं मिलेगी यह सुविधा

Chhattisgarh Health Department Information : राजनांदगांव. स्वास्थ्य विभाग( Health department) तो अपनी ओर से कार्य कर रहा, लेकिन क्योस्क सेंटर वाले आयुष्मान पंजीयन में रूचि नहीं ले रहे हैं। अभियान के लिए प्रशासन द्वारा सीएसी वीएलई, पीडीएस दुकानदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, आंगबाड़ी कार्यकर्ता और क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए हर गांवों में शिविर लगाने की तैयारी है।

Chhattisgarh Health Department Information : वर्तमान में राजनांदगांव जिले के लगभग 78 फीसदी लोगों का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बन चुका है। इसके बाद भी राजनांदगांव जिला पूरे प्रदेश में चौथे नंबर पर है। कांकेर, बालोद और धमतरी क्रमश: राजनांदगांव से ऊपर है। यही कारण है कि 8 जून को महाअभियान चलाकर बचे हुए लोगों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राजनांदगांव के सभी चार ब्लाकों के अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

जिले में यह लक्ष्य रखा गया

Chhattisgarh Health Department Information : जिले में यह लक्ष्य रखा गया ,राजनांदगांव जिले चार ब्लाकों में 9 लाख 29 हजार 791 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। इसमें 7 लाख 27 हजार 746 लोगों को कवर किया जा चुका है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 7 लाख 13 हजार 967 का टारगेट है, जिसमें 7 लाख 57 हजार 600 लोगों का केवाइसी हो चुका है। वहीं शहरी क्षेत्र की बात करें तो 2 लाख 15 हजार लोग लक्षित हैं, जिसमें से 1 लाख 70 हजार 146 का बनाया जा चुका है। बाकी 20 फीसदी बचे हुए लोगों को महा अभियान के दौरान कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस कारण से प्रक्रिया में आएगी दिक्कत

व्यक्तियों का आधार कार्ड अपडेट न होना, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक न होना या फिर लिंक्ड नंबर उपलब्ध न होना, हितग्राहियों का पंजीयन केंद्र तक न पहुंचना, च्वॉइस सेंटरों द्वारा पंजीयन कार्य में रूचि न लेना, लोगों का कामकाज के सिलसिले में बाहर रहना आदि कारण है, जिस कारण शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड का बन पाना असंभव सा प्रतीत हो रहा है।

विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई

लोगों स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 8 जून को महाअभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है, ताकि बचे हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम कवर कर सकें।

डॉ. एके बंसोड़, सीएमएचओ राजनांदगांव

Published on:
08 Jun 2023 12:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर